{"_id":"68986d4ee1d8e97ec3036581","slug":"openai-faces-backlashes-after-chatgpt5-model-launch-closure-of-olders-models-looses-vibe-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT-5: यूजर्स को पसंद नहीं आया चैटजीपीटी का नया मॉडल, लोग कह रहे- अब नहीं आ रही पहले जैसी 'वाइब'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT-5: यूजर्स को पसंद नहीं आया चैटजीपीटी का नया मॉडल, लोग कह रहे- अब नहीं आ रही पहले जैसी 'वाइब'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 10 Aug 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
ChatGPT-5 Controversy: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपने सबसे नए और उन्नत मॉडल GPT-5 को पेश किया। लेकिन, लॉन्च के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग कह रहे हैं कि 'उन्होंने ChatGPT को बर्बाद कर दिया है।'

ChatGPT-5
- फोटो : OpenAI
विज्ञापन
विस्तार
OpenAI द्वारा ChatGPT के नए मॉडल ChatGPT-5 को रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, यूजर्स इस नए मॉडल से कुछ खास संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। ओपनएआई से सीईओ सैम ऑल्टमैन ने नए मॉडल को लॉन्च करते हुए इसकी तुलना एक पीएचडी लेवल एक्सपर्ट से की थी जो हर क्षेत्र से जुड़े सवालों का जवाब दे सकता है। लेकिन कुछ कारणों से यूजर्स को यह मॉडल पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इस मॉडल के खिलाफ लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
OpenAI ने पुराने मॉडलों को किया बंद
OpenAI के नए GPT-5 मॉडल के विरोध की सबसे बड़ी वजह पुराने मॉडलों को बंद करने बताया जा रहा है। कंपनी ने नए मॉडल के लॉन्च के साथ पुराने मॉडलों को यूज करने के विकल्प को खत्म कर दिया है, जिसके चलते यूजर्स नाराज हैं। ChatGPT से पुराने मॉडलों (जैसे GPT-4o) को चुनने का विकल्प हटा दिया है। अब यूजर्स सिर्फ GPT-5 का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बदलाव सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों पर बहस का मुद्दा बना हुआ है। इसके चलते कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को भी यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का भारत पर 50% टैरिफ! क्या कम हो जाएगा iPhone का एक्सपोर्ट? यहां जानें पूरी जानकारी
क्या हैं GPT-5 की खूबियां?
OpenAI का दावा है कि GPT-5 पुराने मॉडलों से बेहतर है। कंपनी के अनुसार, यह रिजनिंग, राइटिंग, कोडिंग, एक्यूरेसी और हेल्थ से जुड़ी जानकारियों में काफी बेहतर है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 'हैलुसिनेशन' (गलत जानकारी देने) की समस्या भी काफी कम हो गई है। कंपनी का कहना है कि GPT-5 एक 'एफिशिएंट मॉडल' और एक 'रीजनिंग मॉडल' के साथ आता है। यूजर्स को इनके बीच चुनने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक 'राउटर' अपने आप तय कर लेता है कि किस सवाल के लिए कौन सा मॉडल इस्तेमाल करना है।
क्या कह रहे हैं यूजर्स?
नए मॉडल के आने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली नहीं, बल्कि ज्यादातर नकारात्मक हैं। Reddit और अन्य ऑनलाइन मंचों पर यूजर्स का कहना है कि GPT-5 पुराने मॉडलों की तुलना में छोटे और सपाट जवाब दे रहा है। कई लोगों का यह भी मानना है कि इसमें 'पर्सनैलिटी' की कमी है, जो पहले के वर्जन्स में थी। एक ChatGPT Plus सब्सक्राइबर ने तो यह भी कहा कि उनके पास अब काम करने के लिए कम प्रॉम्प्ट हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
Reddit पर एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने ChatGPT को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। यह धीमा है, इसके जवाब बहुत छोटे हैं और यह कई बार सबसे बुनियादी चीजों में भी गलती कर देता है। यह हमारी दी गई हिदायतों पर भी ध्यान नहीं देता।"
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल्स से रोजाना हो रहे हैं परेशान? जानिए एंड्रॉइड फोन में उन्हें ब्लॉक करने के आसान टिप्स
एक अन्य यूजर ने कंपनी पर आरोप लगाया, "उन्होंने पैसे बचाने के लिए जवाबों को छोटा और सीधा कर दिया है। उन्होंने AI की इमोशनल इंटेलिजेंस को खत्म कर दिया है, क्योंकि अगर AI से बात करना मजेदार नहीं होगा तो लोग इससे घंटों चैट नहीं करेंगे, जिससे उनके पैसे बचेंगे। लेकिन असल में इससे उनके लाखों सब्सक्रिप्शन डूब जाएंगे।"
एक और यूजर ने कहा, "GPT-5 में 4o जैसी 'वाइब' नहीं है। यह कुछ मामलों में ज्यादा व्यवस्थित है, लेकिन मुझे इसके जवाब छोटे और सख्त लग रहे हैं।"
एक निराश यूजर ने तो यहां तक कह दिया, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने एक करीबी दोस्त को मरते हुए देखा है।"
इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि GPT-5 का लॉन्च OpenAI के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। कंपनी को यह सोचना होगा कि क्या उसने पुराने मॉडल्स को बंद करके एक गलती की है, या फिर यह बदलाव भविष्य में फायदेमंद साबित होगा।

Trending Videos
OpenAI ने पुराने मॉडलों को किया बंद
OpenAI के नए GPT-5 मॉडल के विरोध की सबसे बड़ी वजह पुराने मॉडलों को बंद करने बताया जा रहा है। कंपनी ने नए मॉडल के लॉन्च के साथ पुराने मॉडलों को यूज करने के विकल्प को खत्म कर दिया है, जिसके चलते यूजर्स नाराज हैं। ChatGPT से पुराने मॉडलों (जैसे GPT-4o) को चुनने का विकल्प हटा दिया है। अब यूजर्स सिर्फ GPT-5 का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बदलाव सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों पर बहस का मुद्दा बना हुआ है। इसके चलते कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को भी यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अमेरिका का भारत पर 50% टैरिफ! क्या कम हो जाएगा iPhone का एक्सपोर्ट? यहां जानें पूरी जानकारी
क्या हैं GPT-5 की खूबियां?
OpenAI का दावा है कि GPT-5 पुराने मॉडलों से बेहतर है। कंपनी के अनुसार, यह रिजनिंग, राइटिंग, कोडिंग, एक्यूरेसी और हेल्थ से जुड़ी जानकारियों में काफी बेहतर है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 'हैलुसिनेशन' (गलत जानकारी देने) की समस्या भी काफी कम हो गई है। कंपनी का कहना है कि GPT-5 एक 'एफिशिएंट मॉडल' और एक 'रीजनिंग मॉडल' के साथ आता है। यूजर्स को इनके बीच चुनने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक 'राउटर' अपने आप तय कर लेता है कि किस सवाल के लिए कौन सा मॉडल इस्तेमाल करना है।
क्या कह रहे हैं यूजर्स?
नए मॉडल के आने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली नहीं, बल्कि ज्यादातर नकारात्मक हैं। Reddit और अन्य ऑनलाइन मंचों पर यूजर्स का कहना है कि GPT-5 पुराने मॉडलों की तुलना में छोटे और सपाट जवाब दे रहा है। कई लोगों का यह भी मानना है कि इसमें 'पर्सनैलिटी' की कमी है, जो पहले के वर्जन्स में थी। एक ChatGPT Plus सब्सक्राइबर ने तो यह भी कहा कि उनके पास अब काम करने के लिए कम प्रॉम्प्ट हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
Reddit पर एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने ChatGPT को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। यह धीमा है, इसके जवाब बहुत छोटे हैं और यह कई बार सबसे बुनियादी चीजों में भी गलती कर देता है। यह हमारी दी गई हिदायतों पर भी ध्यान नहीं देता।"
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल्स से रोजाना हो रहे हैं परेशान? जानिए एंड्रॉइड फोन में उन्हें ब्लॉक करने के आसान टिप्स
एक अन्य यूजर ने कंपनी पर आरोप लगाया, "उन्होंने पैसे बचाने के लिए जवाबों को छोटा और सीधा कर दिया है। उन्होंने AI की इमोशनल इंटेलिजेंस को खत्म कर दिया है, क्योंकि अगर AI से बात करना मजेदार नहीं होगा तो लोग इससे घंटों चैट नहीं करेंगे, जिससे उनके पैसे बचेंगे। लेकिन असल में इससे उनके लाखों सब्सक्रिप्शन डूब जाएंगे।"
एक और यूजर ने कहा, "GPT-5 में 4o जैसी 'वाइब' नहीं है। यह कुछ मामलों में ज्यादा व्यवस्थित है, लेकिन मुझे इसके जवाब छोटे और सख्त लग रहे हैं।"
एक निराश यूजर ने तो यहां तक कह दिया, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने एक करीबी दोस्त को मरते हुए देखा है।"
इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि GPT-5 का लॉन्च OpenAI के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। कंपनी को यह सोचना होगा कि क्या उसने पुराने मॉडल्स को बंद करके एक गलती की है, या फिर यह बदलाव भविष्य में फायदेमंद साबित होगा।