{"_id":"68934994cc3e7410ad00ee5a","slug":"openai-launches-two-open-weight-language-models-gpt-oss-120b-20b-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI: ओपनएआई ने लॉन्च किए दो नए ओपन-वेट AI मॉडल, लैपटॉप-कंप्यूटर पर चलाए जा सकेंगे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OpenAI: ओपनएआई ने लॉन्च किए दो नए ओपन-वेट AI मॉडल, लैपटॉप-कंप्यूटर पर चलाए जा सकेंगे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 06 Aug 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
AI क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने दो नए ओपन-वेट लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि ये मॉडल पर्सनल कंप्यूटर जैसे लोकल डिवाइस पर भी आसानी से चलाए जा सकते हैं।

OpenAI
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए OpenAI ने 6 अगस्त को दो ओपन-वेट लैंग्वेज मॉडल GPT-OSS-120B और GPT-OSS-20B को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों मॉडल उन्नत तर्कशक्ति में दक्ष हैं और इन्हें लैपटॉप जैसे सामान्य डिवाइस पर भी लोकली इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी इंटरनेट या क्लाउड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
GPT-2 के बाद पहली बार ओपन-वेट मॉडल जारी
यह पहली बार है जब OpenAI ने GPT-2 के बाद कोई ओपन-वेट मॉडल सार्वजनिक किया है। इन मॉडलों के पैरामीटर्स यानी भार पूरी तरह से ओपन हैं, जिससे डेवलपर्स इन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये मॉडल GPT-4o जैसे बड़े मॉडल्स की तुलना में हल्के हैं, लेकिन प्रदर्शन के मामले में किसी से कम नहीं।
लोकल डिवाइस से लेकर GPU तक चलेगा काम
GPT-OSS-120B को GPU आधारित सेटअप्स के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि GPT-OSS-20B इतना हल्का है कि यह पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी चलाया जा सकता है।
दोनों मॉडल टेक्स्ट ओनली डाटासेट पर प्रशिक्षित हैं, जिनमें विज्ञान, गणित, तकनीकी ज्ञान और कोडिंग शामिल है। ये मॉडल प्रतियोगी परीक्षा, हेल्थ सेक्टर और टेक्निकल सवालों में बेहतरीन रिजल्ट देते हैं।
AWS पर भी मिलेगा एक्सेस
OpenAI ने बताया कि ये दोनों मॉडल अब AWS Bedrock प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि AWS और OpenAI के बीच हुई साझेदारी की डील को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
साथ ही, कंपनी नॉर्वे में अपना पहला यूरोपीय डाटा सेंटर भी स्थापित कर रही है। OpenAI की वर्तमान वैल्यू करीब 300 अरब डॉलर (लगभग 26,000 अरब रुपये) मानी जा रही है।
DeepSeek जैसे प्रतिद्वंद्वियों से नहीं की तुलना
गौर करने वाली बात यह है कि OpenAI ने अभी तक अपने इन मॉडलों की तुलना अन्य ओपन-सोर्स AI मॉडल्स जैसे DeepSeek-R1 से नहीं की है। हालांकि, प्रदर्शन के लिहाज से कंपनी का दावा है कि ये मॉडल कई मोर्चों पर शानदार साबित हो रहे हैं।

Trending Videos
GPT-2 के बाद पहली बार ओपन-वेट मॉडल जारी
यह पहली बार है जब OpenAI ने GPT-2 के बाद कोई ओपन-वेट मॉडल सार्वजनिक किया है। इन मॉडलों के पैरामीटर्स यानी भार पूरी तरह से ओपन हैं, जिससे डेवलपर्स इन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी का दावा है कि ये मॉडल GPT-4o जैसे बड़े मॉडल्स की तुलना में हल्के हैं, लेकिन प्रदर्शन के मामले में किसी से कम नहीं।
लोकल डिवाइस से लेकर GPU तक चलेगा काम
GPT-OSS-120B को GPU आधारित सेटअप्स के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि GPT-OSS-20B इतना हल्का है कि यह पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी चलाया जा सकता है।
दोनों मॉडल टेक्स्ट ओनली डाटासेट पर प्रशिक्षित हैं, जिनमें विज्ञान, गणित, तकनीकी ज्ञान और कोडिंग शामिल है। ये मॉडल प्रतियोगी परीक्षा, हेल्थ सेक्टर और टेक्निकल सवालों में बेहतरीन रिजल्ट देते हैं।
AWS पर भी मिलेगा एक्सेस
OpenAI ने बताया कि ये दोनों मॉडल अब AWS Bedrock प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि AWS और OpenAI के बीच हुई साझेदारी की डील को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
साथ ही, कंपनी नॉर्वे में अपना पहला यूरोपीय डाटा सेंटर भी स्थापित कर रही है। OpenAI की वर्तमान वैल्यू करीब 300 अरब डॉलर (लगभग 26,000 अरब रुपये) मानी जा रही है।
DeepSeek जैसे प्रतिद्वंद्वियों से नहीं की तुलना
गौर करने वाली बात यह है कि OpenAI ने अभी तक अपने इन मॉडलों की तुलना अन्य ओपन-सोर्स AI मॉडल्स जैसे DeepSeek-R1 से नहीं की है। हालांकि, प्रदर्शन के लिहाज से कंपनी का दावा है कि ये मॉडल कई मोर्चों पर शानदार साबित हो रहे हैं।