सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   openai to open office in delhi india by 2025 end chatgpt sam altman details

भारत आएगी OpenAI: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी दिल्ली में खोलेगी ऑफिस, नई नौकरियों के खुलेंगे दरवाजे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 22 Aug 2025 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार

OpenAI To Open Office In Delhi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करने वाली कंपनी OpenAI इस साल भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है। नई दिल्ली स्थित यह ऑफिस भारत के तेजी से बढ़ते AI इकोसिस्टम में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

openai to open office in delhi india by 2025 end chatgpt sam altman details
OpenAI - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाली दिग्गज टेक कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला ऑफिस खोलेगी। नई दिल्ली स्थित यह दफ्तर भारत में बढ़ते चैटजीपीटी यूजर्स और AI इकोसिस्टम को और मजबूती देगा।
loader
Trending Videos


कंपनी ने बताया कि उसने भारत में आधिकारिक इकाई स्थापित कर दी है और स्थानीय टीम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। OpenAI का कहना है कि यह कदम "IndiaAI मिशन" के समर्थन और सरकार के साथ मिलकर भारत के लिए और भारत के साथ AI विकसित करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सर्विस बेबतर करने पर काम करेगी OpenAI
भारत में ऑफिस खोलने से OpenAI को छात्रों, शिक्षकों, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स जैसे करोड़ों यूजर्स की बेहतर सेवा करने में मदद मिलेगी। ये लोग चैटजीपीटी और अन्य टूल्स का इस्तेमाल सीखने, क्रिएटिविटी बढ़ाने और समस्याओं का समाधान खोजने के लिए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आपके आधार-पैन से बन सकती है फर्जी कंपनी, मोबाइल नंबर भी हो सकता है जारी, अपराधी कर रहे बड़ा खेल

कंपनी ने बताया कि पिछले एक साल में भारत में चैटजीपीटी के साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या चार गुना बढ़ी है। भारत न केवल OpenAI प्लेटफ़ॉर्म पर दुनिया के टॉप पांच डेवलपर बाजारों में शामिल है, बल्कि चैटजीपीटी पर छात्रों की सबसे बड़ी आबादी भी यहीं से आती है।

OpenAI बनाएगी स्थानीय टीम
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, "भारत के पास दुनिया का बेहतरीन टेक टैलेंट, मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम और सरकार का सहयोग है। यह सभी तत्व भारत को वैश्विक AI लीडर बनाने में सक्षम हैं। नई दिल्ली में पहला ऑफिस खोलना और स्थानीय टीम बनाना हमारी यात्रा का अहम कदम है।"

नई दिल्ली स्थित टीम स्थानीय साझेदारों, सरकार, संस्थानों और व्यवसायों से संबंध मजबूत करने पर भी ध्यान देगी। कंपनी का कहना है कि भारतीय यूज़र्स की जरूरतों के मुताबिक खास फीचर्स और टूल्स तैयार किए जाएंगे ताकि उन्नत AI पूरे देश में अधिक किफायती और सुलभ हो सके।

यह भी पढ़ें: क्या Call of Duty, FreeFire और BGMI जैसे गेम हो जाएंगे बैन? जानें किन गेम्स पर चलेगी तलवार

भारत में बढ़ रहा एआई का इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "OpenAI का भारत में ऑफिस खोलना देश की डिजिटल इनोवेशन और AI अपनाने में वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है। AI टैलेंट और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत निवेश के चलते भारत अगली AI-ड्रिवन क्रांति का नेतृत्व करेगा।"

कंपनी के मुताबिक भारत के व्यवसाय और संस्थान पहले से ही कृषि सेवाओं, भर्ती प्रक्रिया और गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में AI टूल्स का उपयोग कर रहे हैं। आने वाले महीनों में OpenAI भारत में अपना पहला एजुकेशन समिट और डेवलपर डे भी आयोजित करेगा।

कंपनी ने बताया कि वह भारत में कई पदों के लिए सक्रिय रूप से भर्ती कर रही है और नए ऑफिस से जुड़ी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed