सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   OpenAI would buy Google Chrome says ChatGPT chief details in hindi

Google: Chrome को खरीदने के लिए तैयार है ओपनएआई, चीफ ने कहा- हम तैयार हैं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 23 Apr 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले साल एक न्यायाधीश ने पाया था कि Google के पास ऑनलाइन सर्च और उससे जुड़े विज्ञापन पर एकाधिकार है, हालांकि Google ने Chrome को बेचने की कोई पेशकश नहीं की है और वह इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहा है।

OpenAI would buy Google Chrome says ChatGPT chief details in hindi
Google Chrome - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के वॉशिंगटन में Google के खिलाफ चल रहे एंटीट्रस्ट ट्रायल के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब OpenAI के चैटजीपीटी प्रमुख प्रोडक्ट अधिकारी, निक टरली ने कहा कि अगर प्रतिस्पर्धा बहाल करने के लिए Google को अपने लोकप्रिय वेब ब्राउजर Chrome को बेचना पड़ा, तो OpenAI उसमें दिलचस्पी लेगा।

loader
Trending Videos

यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) Google की ऑनलाइन सर्च में मोनोपॉली खत्म करने के लिए बड़े कदम उठाने की मांग कर रहा है। पिछले साल एक न्यायाधीश ने पाया था कि Google के पास ऑनलाइन सर्च और उससे जुड़े विज्ञापन पर एकाधिकार है, हालांकि Google ने Chrome को बेचने की कोई पेशकश नहीं की है और वह इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रायल के पीछे की बड़ी तस्वीर

यह ट्रायल जनरेटिव AI की दौड़ की झलक भी दिखाता है, जहां बड़ी टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स तेजी से अपने AI एप्स को बेहतर बनाकर अधिक यूजर्स हासिल करना चाहती हैं। DOJ का कहना है कि Google की सर्च मोनोपॉली उसे AI के क्षेत्र में भी अनुचित लाभ दे सकती है। वहीं Google का तर्क है कि Meta और Microsoft जैसी कंपनियों के कारण जनरेटिव AI में प्रतिस्पर्धा मौजूद है।

OpenAI और Google की संभावित साझेदारी

टरली ने यह भी बताया कि OpenAI ने Google से ChatGPT में Google सर्च API का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन Google ने इसे ठुकरा दिया। यह मांग तब की गई जब OpenAI को अपने मौजूदा सर्च प्रदाता (नाम नहीं बताया गया) के साथ समस्याएं हो रही थीं। OpenAI का मानना था कि Google API से उनका प्रोडक्ट और बेहतर हो सकता है, लेकिन Google ने अगस्त में यह कहकर इनकार कर दिया कि इससे बहुत से प्रतिस्पर्धियों को शामिल करना पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed