{"_id":"63dcde7a6a3fe75dd73778ee","slug":"quad-group-to-focus-on-tackling-chinese-threat-in-telecom-6g-technology-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"6G Technology: टेलीकॉम सिक्योरिटी को लेकर क्वॉड समूह ने जताई चिंता, कहा- यह नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
6G Technology: टेलीकॉम सिक्योरिटी को लेकर क्वॉड समूह ने जताई चिंता, कहा- यह नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 03 Feb 2023 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका और चीन के बीच 6जी में बढ़त हासिल करने की होड़ शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि 6जी के इस्तेमाल से युद्ध उपकरणों की क्षमता में नाटकीय बदलाव आ जाएगा।

6g technology
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चीन और अमेरिका के बीच 6G में बढ़त हासिल करने की होड़ के बीच अब क्वॉड समूह को टेलीकॉम सुरक्षा की चिंता सता रही है। क्वॉड समूह ने दावा किया है कि टेलीकॉम सुरक्षा नेशनल सुरक्षा का मुद्दा है और इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्वॉड समूह मुख्य रूप से साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और सुरक्षा-दर-डिजाइन पर काम करेगा। इसमें अगली टेलीफोनी टेक्नोलॉजी 6G सर्विस भी शामिल है। बता दें कि क्वॉड समूह में अमेरिका, जापान,ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं।

Trending Videos
30 और 31 जनवरी को नई दिल्ली में क्वॉड सीनियर साइबर ग्रुप की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में, समूह ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर सर्विस और प्रोडक्ट के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा प्रथाओं की पहचान करने और न्यूनतम महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर साइबर सुरक्षा आवश्यकताओं पर काम कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
6जी टेक्नोलॉजी में आगे निकलने की होड़
लंदन स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) ने अगस्त में जारी एक रिपोर्ट में बताया था कि चीन सैनिक उद्देश्यों के लिए 6जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए वह केंद्रीकृत कमांड मॉडल के जरिए निर्णय प्रक्रिया का अनुपालन कर रहा है। दूसरी तरफ अमेरिका निचले स्तरों पर कमांड और ऑपरेशन प्रक्रिया को सक्षम बनाने की रणनीति पर चल रहा है।
यानी अमेरिका और चीन के बीच 6जी में बढ़त हासिल करने की होड़ शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि 6जी के इस्तेमाल से युद्ध उपकरणों की क्षमता में नाटकीय बदलाव आ जाएगा। हाल ही में आईआईएसएस ने कहा था कि चीन के हाइपरसोनिकअस्त्र कार्यक्रम में 6जी टेक्नोलॉजी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। इस टेक्नोलॉजी से हाइपरसोनिक रफ्तार में अभी पेश आने वाली संचार बाधा की समस्या की समाधान हो जाएगा। यही कारण है कि क्वॉड समूह को टेलीकॉम सिक्योरिटी की चिंता सता रही है।