{"_id":"65b84fbc15decf3548031c14","slug":"research-google-facebook-are-stealing-data-from-apps-data-privacy-company-did-research-children-s-privacy-i-2024-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Research: गूगल-फेसबुक चुरा रहे एप्स से डेटा, डेटा गोपनीयता कंपनी ने किया रिसर्च, बच्चों की निजता पर खतरा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Research: गूगल-फेसबुक चुरा रहे एप्स से डेटा, डेटा गोपनीयता कंपनी ने किया रिसर्च, बच्चों की निजता पर खतरा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Tue, 30 Jan 2024 06:54 AM IST
विज्ञापन
सार
रिसर्च के अनुसार खेल, शिक्षा, तकनीक, स्कूल, कोडिंग और चाइल्डकेयर समेत कुल 9 कैटेगरी में 60 बच्चों के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को कवर करने वाले अध्ययन के आधार पर इस सूची में गूगल सर्च इंजन गूगल सबसे ऊपर है।

बच्चों की निजता को खतरा(सांकेतिक)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर बच्चों की निजता खतरे में नजर आ रही है। दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूगल और फेसबुक बच्चों के इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स से डेटा चुरा रहे हैं। डेटा गोपनीयता कंपनी अर्रका ने एक स्टडी के आधार पर यह दावा किया है। कंपनी ने कहा कि दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के ऐप्स से जमा किए गए आधे से ज्यादा डेटा मिले हैं।

Trending Videos
रिसर्च के अनुसार खेल, शिक्षा, तकनीक, स्कूल, कोडिंग और चाइल्डकेयर समेत कुल 9 कैटेगरी में 60 बच्चों के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को कवर करने वाले अध्ययन के आधार पर इस सूची में गूगल सर्च इंजन गूगल सबसे ऊपर है। गूगल ने अब तक ऐसे ऐप्स की मदद से 33 फीसदी और फेसबुक ने 22 फीसदी डेटा इकट्ठा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्लायर और लवइन से चुराया 38 फीसदी डेटा
इस स्टडी में फ्लायर और लवइन एप जैसे छोटे डेटा रिसीवर्स की पहचान की गई है। दोनों एप ने कुल मिलाकर 38 फीसदी डेटा प्राप्त किया। इसके अलावा सर्वेक्षण में शामिल 85% ऐप्स ने संवेदनशील डेटा चुराया था। इसके दुरुपयोग से बच्चों को नुकसान हो सकता है।
73 फीसदी के पास जमा फाइलों का एक्सेस, 46 फीसदी के पास माइक्रोफोन तक, 43 % के पास कैमरे, 38 फीसदी के पास फोन की जानकारी तक, 27 फीसदी के पास कॉन्टैक्ट तक, 23 फीसदी के पास लोकेशन तक का एक्सेस था।