काम की बात: सरकार ने बताया- पासवर्ड बनाते समय क्या करें और क्या ना करें
सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने लोगों को पासवर्ड बनाते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इस बारे में बताया है। सर्ट ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है और बताया है कि पासवर्ड बनाते समय क्या करें और क्या ना करें।

विस्तार
इंटरनेट की दुनिया में आज सभी के पास कई सारे अकाउंट्स हैं। ऐसे में लोग एक ही पासवर्ड सभी अकाउंट्स के साथ यूज कर लेते हैं, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि इससे आप हैकर्स और ऑनलाइन स्कैमर्स को अपने अकाउंट में सेंध लगाने के लिए न्योता दे रहे हैं।

Safety tip of the day: Be diligent when creating passwords.#indiancert #cyberswachhtakendra #staysafeonline #cybersecurity #G20India #g20dewg #besafe #staysafe #mygov #Meity #onlinefraud #cybercrime #scam #cyberalert #CSK #CyberSecurityAwareness pic.twitter.com/BYNjXJTSvV
— CERT-In (@IndianCERT) February 21, 2024
सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने लोगों को पासवर्ड बनाते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इस बारे में बताया है। सर्ट ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है और बताया है कि पासवर्ड बनाते समय क्या करें और क्या ना करें।
सर्ट ने पासवर्ड के लिए दिए ये सुझाव
क्या ना करें
- अलग-अलग अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें।
- अत्यधिक इस्तेमाल होने वाले शब्दों को पासवर्ड के लिए ना चुनें।
- पासवर्ड में पालतू का नाम, गली का नाम, अपने गांव का नाम इस्तेमाल ना करें।
- छोटे और साधारण पासवर्ड ना रखें।
क्या करें
- मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चुनें।
- जब भी लॉगिन करें तो लॉगआउट भी करें।
- समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
- पासवर्ड में कैपीटल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर आदि का इस्तेमाल करें।
- पासवर्ड ऐसा रखें कि कोई उसका अनुमान ना लगा सके।