ChatGPT: चापलूसी कर रहा था GPT-4, सैम ऑल्टमैन ने किया अलविदा, कहा- यादें रह जाएंगी
उन्होंने कहा, “हमने GPT-4o के लेटेस्ट अपडेट को कल रात से रोलबैक करना शुरू कर दिया था। अब यह फ्री यूजर्स के लिए 100% वापस लिया जा चुका है और जल्द ही पेड यूजर्स के लिए भी खत्म कर दिया जाएगा। हम मॉडल के व्यक्तित्व पर काम कर रहे हैं और जल्द और जानकारी साझा करेंगे।”

विस्तार
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने 1 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर GPT-4 मॉडल को अलविदा कहते हुए पुष्टि की कि ChatGPT के लेटेस्ट अपडेट्स को वापस लिया जा रहा है। उन्होंने लिखा, “अलविदा GPT-4। तुमने एक क्रांति की शुरुआत की। हम तुम्हारे वजन को एक खास हार्ड ड्राइव में सहेज कर भविष्य के इतिहासकारों को देंगे।”

क्यों वापस लिया गया GPT-4 का अपडेट?
दरअसल, 28 अप्रैल को ऑल्टमैन ने माना था कि GPT-4o मॉडल बहुत “चापलूस” और “कष्टप्रद” हो गया है। ओपनएआई ने इसे उस बयान के बाद स्वीकार किया है जब OpenAI ने दावा किया था कि नए अपडेट से ChatGPT की “बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व” में सुधार हुआ है। 30 अप्रैल को ऑल्टमैन ने पुष्टि की कि यूजर्स से नकारात्मक फीडबैक मिलने के बाद GPT-4o के लेटेस्ट अपडेट को वापस लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “हमने GPT-4o के लेटेस्ट अपडेट को कल रात से रोलबैक करना शुरू कर दिया था। अब यह फ्री यूजर्स के लिए 100% वापस लिया जा चुका है और जल्द ही पेड यूजर्स के लिए भी खत्म कर दिया जाएगा। हम मॉडल के व्यक्तित्व पर काम कर रहे हैं और जल्द और जानकारी साझा करेंगे।”
OpenAI का ब्लॉगपोस्ट: क्या था GPT-4o में गड़बड़?
29 अप्रैल को OpenAI ने अपने ब्लॉग ‘Sycophancy in GPT-4o’ में बताया कि नया मॉडल “छोटे समय के यूजर फीडबैक” पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो गया था, जिससे प्रतिक्रियाएं बहुत ही सहमति जताने वाली, लेकिन असलीपन से रहित हो गईं। OpenAI ने यह भी स्वीकार किया कि “ऐसी चापलूसी वाली बातचीत असहज और परेशान करने वाली हो सकती हैं। हम इसमें असफल रहे और इसे सही करने के लिए काम कर रहे हैं।”