सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Sam Altman says Thank you ChatGPT please stop talking, the processing load on the server is increasing

सैम ऑल्टमैन की अपील: चैटजीपीटी को थैंक्यू, प्लीज बोलना बंद करें, सर्वर पर बढ़ रहा प्रोसेसिंग लोड

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 21 Apr 2025 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पूछा कि क्या ChatGPT से विनम्र भाषा में बात करने से OpenAI को ज्यादा खर्च करना पड़ता है? इस पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया “तकरीबन करोड़ों डॉलर का खर्च, लेकिन ये अच्छी तरह से खर्च किए गए पैसे हैं।”

Sam Altman says Thank you ChatGPT please stop talking, the processing load on the server is increasing
sam altman chatgpt - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आपको जानकर हैरानी होगी कि थैंक्यू, प्लीज बोलने से चैटजीपीटी के सर्वर पर अधिक लोड पड़ रहा है जिससे बिजली का खर्च भी बढ़ रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है। दरअसल, क्या हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बात करते समय शिष्टाचार यानी ‘Please’ और ‘Thank You’ कहना चाहिए? इस सवाल पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक दिलचस्प जवाब दिया है।

loader
Trending Videos

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पूछा कि क्या ChatGPT से विनम्र भाषा में बात करने से OpenAI को ज्यादा खर्च करना पड़ता है? इस पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया “तकरीबन करोड़ों डॉलर का खर्च, लेकिन ये अच्छी तरह से खर्च किए गए पैसे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑल्टमैन ने बताया कि जब यूजर ‘Please’, ‘Thank You’ जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं तो ChatGPT को इन शब्दों को समझना और उसके अनुसार पूरा जवाब तैयार करना पड़ता है। यह प्रोसेसिंग का लोड बढ़ाता है, जिससे कंपनी की बिजली और सर्वर की लागत में भी इजाफा होता है।


क्या AI से शिष्टाचार जरूरी है?

इस मुद्दे पर कई डिजाइन एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI से विनम्रता के साथ बात करना सही आदत है। Microsoft के डिजाइन मैनेजर कर्टिस बीवर्स के मुताबिक, "जब आप विनम्र और सकारात्मक भाषा का उपयोग करते हैं, तो एआई भी सहयोगात्मक और सम्मानजनक जवाब देने की कोशिश करता है।" Microsoft WorkLab के एक मेमो में भी बताया गया कि, "AI जब आपके सवालों में शिष्टाचार को पहचानता है, तो वो अधिक प्रोफेशनल और विनम्र भाषा में जवाब देता है।" यानी आपकी भाषा का टोन AI के जवाबों पर भी असर डालता है।

असल में, AI एक प्रिडिक्टिव सिस्टम है जैसे आपके फोन में टाइप करते समय ऑटो-कम्प्लीट सजेशन आता है, बस उससे कहीं ज्यादा समझदार रूप में। इसलिए आपकी भाषा की गुणवत्ता, शिष्टाचार और स्पष्टता, सीधे एआई के जवाबों की गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed