Tech Tips: स्मार्ट रिंग खरीदने से पहले इन टिप्स का रखें ख्याल, सेलेक्ट करने में नहीं आएगी परेशानी
अगर आप स्मार्ट रिंग लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर से बेहतर जानकारी मिल सकती है। बाजार में कई तरह के फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्ट रिंग मौजूद हैं। जानिए खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है।

विस्तार
दुनियाभर में तकनीक काफी तेजी से एडवांस हो रही है। ऐसे में बढ़िया तकनीक के साथ स्मार्ट रिंग अब आज की नई पहचान बन चुकी है। स्मार्ट रिंग अपनी क्षमता से कई लोगों को प्रभावित कर चुकी है। स्मार्ट रिंग से लेनदेन भी किया जा सकता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, मगर किस विकल्प को खरीदना सही रहेगा, इसमें थोड़ी दिक्कत हो सकती है। अगर आप स्मार्ट रिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर से अच्छी जानकारी मिल सकती है।

सब्सक्रिप्शन डिटेल
स्मार्ट रिंग खरीदने से पहले यह चेक करें कि क्या रिंग में कोई सब्सक्रिप्शन हैं। अगर स्मार्ट रिंग बिना सब्सक्रिप्शन वाली है तो फिर यह डिवाइस के साथ किसी एप के जरिए कनेक्ट नहीं हो सकेगी। इसके अलावा रिंग एंड्रॉय़ड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट होती है या नहीं। यही वजह है कि इस खास फीचर का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
स्मार्ट रिंग का सही साइज
स्मार्ट रिंग में भले ही कई एडवांस फीचर्स हो। मगर साइज सही होना जरूरी है। अगर स्मार्ट रिंग का साइज छोटा या फिर बड़ है तो रिंग के फीचर्स शायद सही से काम नहीं कर पाएंगे।
बैटरी लाइफ
स्मार्ट रिंग में सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए बैटरी लाइफ अच्छी होनी चाहिए। अगर बैटरी लाइफ कुछ ही घंटों की है तो स्मार्ट रिंग का कोई खास लाभ नहीं मिलेगा।
हेल्थ फीचर्स
स्मार्ट रिंग लेने से पहले यह चेक जरूर करें कि क्या रिंग में हेल्थ के लिए फीचर्स दिए गए हैं। अगर स्मार्ट रिंग में ऑक्सीजन, हार्ट रेट मॉनिटर, ट्रैकिंग फीचर आदि नहीं है तो फिर किसी अन्य विकल्प पर विचार करना चाहिए।
कीमत पर दें ध्यान
बाजार में कई कंपनियां स्मार्ट रिंग पेश कर चुकी हैं। फिलहाल अधिकतर स्मार्ट रिंग की कीमत तीन हजार से अधिक हैं। ऐसे में रिंग में मिलने वाले फीचर्स और अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी स्मार्ट रिंग का चुनाव करें।