सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   The email you receive asking you to unsubscribe can make you bankrupt, don't make this mistake

Unsubscribe: अनसब्सक्राइब के लिए आया ई-मेल आपको बना सकता है कंगाल, ना करें ये गलती

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 05 Jul 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार

आपके डिवाइस में मालवेयर, स्पायवेयर या रैनसमवेयर डाउनलोड हो सकता है या फिर आपका ईमेल "ऐक्टिव यूज़र" के रूप में चिन्हित हो जाता है और डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। DNSFilter की रिपोर्ट के अनुसार, हर 644 “Unsubscribe” लिंक वाले ईमेल में से एक मालिशियस होता है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

The email you receive asking you to unsubscribe can make you bankrupt, don't make this mistake
unsubscribe button scam - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पिछले कुछ दिनों से लोगों के पास Unsubscribe को लेकर ई-मेल आ रहे हैं। लोगों को ये लग रहा है कि ये मेल वास्तविक हैं, जबकि ये फर्जी हैं और यह एक स्कैम का हिस्सा है। अगर आप भी दिनभर ईमेल्स के बीच घिरे रहते हैं और अनचाही मेल्स से परेशान होकर बार-बार "Unsubscribe" बटन पर क्लिक करते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। ऐसा करना आपके लिए साइबर अटैक का कारण बन सकता है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

क्या है “Unsubscribe Scam”?

यह एक नई साइबर धोखाधड़ी की तकनीक है जिसमें धोखेबाज आपको प्रमोशनल मेल या न्यूजलेटर के रूप में मेल भेजते हैं, जिसमें आकर्षक “Unsubscribe” बटन दिया होता है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, आप फिशिंग अटैक का शिकार हो सकते हैं, आपके डिवाइस में मालवेयर, स्पायवेयर या रैनसमवेयर डाउनलोड हो सकता है या फिर आपका ईमेल "ऐक्टिव यूज़र" के रूप में चिन्हित हो जाता है और डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। DNSFilter की रिपोर्ट के अनुसार, हर 644 “Unsubscribe” लिंक वाले ईमेल में से एक मालिशियस होता है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?
इस स्कैम पर हमने विनीत कुमार, फाउंडर और ग्लोबल प्रेसिडेंट, साइबरपीस से बात तो उन्होंने कहा, डिजिटल दुनिया में हर क्लिक मायने रखता है, इसलिए समझदारी और सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। हाल ही में देखा गया है कि ‘अनसब्सक्राइब’ बटन के बहाने कई ई-मेल यूजर्स को स्कैमर्स द्वारा धोखा दिया जा रहा है। ऐसे मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक फर्जी पेज खुलता है, जहां लॉगिन करने पर आपकी संवेदनशील जानकारियां चोरी हो जाती हैं और उनका दुरुपयोग आपके खातों तक पहुंचने में किया जाता है।'

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले ई-मेल की सत्यता जरूर जांचें। अगर किसी ई-मेल में किसी वेबसाइट या सेवा का नाम दिया हो, तो उस ई-मेल के लिंक पर क्लिक करने के बजाय खुद ब्राउजर में जाकर उस वेबसाइट को सर्च करें और उसकी सत्यता जांचें। 

संदिग्ध मेल को रिपोर्ट या स्पैम मार्क करें ताकि भविष्य में ऐसे मेल से बचा जा सके। CyberPeace सलाह देता है कि डिजिटल व्यवहार में अनुशासन रखें, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें और हर संदिग्ध मेल पर सतर्क नजर बनाए रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे पहचानें Safe और Fake Unsubscribe लिंक?

  • सुरक्षित लिंक की पहचान: भरोसेमंद और जाने-पहचाने डोमेन से आते हैं (जैसे: @zomato.com, @nykaa.com), Gmail में भेजने वाले के नाम के पास 'Unsubscribe' ऑप्शन दिखता है। लिंक क्लिक करने पर कोई निजी जानकारी नहीं मांगते। एक सिंपल कन्फर्मेशन पेज पर ले जाते हैं। ईमेल की भाषा, डिजाइन और ब्रांडिंग नियमित रहती है।
  • संदिग्ध लिंक की पहचान: अजीब डोमेन से आते हैं (जैसे: @deals-zomato.ru, @offers-dealz.online)। बहुत बड़े और चटकदार "Unsubscribe" बटन होते हैं। आपको लॉगिन पेज, फॉर्म या अनजान वेबसाइट्स पर ले जाते हैं। मेल की भाषा टूटी-फूटी होती है, डिज़ाइन गड़बड़ रहता है। कभी-कभी अटैचमेंट खुलते ही कुछ डाउनलोड हो जाता है

कैसे रहें सुरक्षित?

  • विश्वसनीय टूल्स का इस्तेमाल करें: Gmail का इनबिल्ट Unsubscribe बटन ही यूज करें। Apple का Hide My Email जैसा टूल भी अच्छा है (नीतियों को पहले पढ़ें)।
  • अनजाने मेल्स पर क्लिक न करें: मेल अनजान लग रहा हो तो उसे स्पैम मार्क करें, न कि Unsubscribe पर क्लिक करें।
  • अकाउंट को मजबूत बनाएं: 2-Factor Authentication (2FA) ऑन रखें, थर्ड पार्टी एप्स को सीमित करें, ब्राउजर और एप्स अपडेट रखें।
  • इनबॉक्स साफ-सुथरा रखें: शॉपिंग या साइनअप्स के लिए अलग ईमेल यूज करें। मुख्य ईमेल को सिर्फ जरूरी कामों के लिए रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed