सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   The non profit group will still have control over the openai Elon Musk lawsuit will continue

OpenAI: कंपनी पर अभी भी रहेगा नॉन-प्रॉफिट ग्रुप का कंट्रोल, एलन मस्क का मुकदमा भी चलता रहेगा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 06 May 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “OpenAI की स्थापना एक नॉन-प्रॉफिट के रूप में हुई थी, आज भी यह एक नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो फॉर-प्रॉफिट हिस्से का संचालन करती है, और भविष्य में भी ऐसा ही रहेगा। यह नहीं बदलेगा।”

The non profit group will still have control over the openai Elon Musk lawsuit will continue
elon musk sam altman - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपनी एक बड़ी पुनर्गठन योजना को पलटते हुए घोषणा की है कि अब उसकी संचालन व्यवस्था उसके मूल गैर-लाभकारी संगठन के अधीन ही बनी रहेगी। इससे पहले दिसंबर 2023 में कंपनी ने योजना बनाई थी कि उसका फॉर-प्रॉफिट हिस्सा एक पब्लिक बेनेफिट्स कॉरपोरेशन (PBC) में बदला जाएगा, जिससे अधिक निवेश जुटाया जा सके और नॉन-प्रॉफिट से जुड़ी कानूनी बाधाओं से बचा जा सके, लेकिन अब कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भले ही PBC ढांचे की ओर बढ़ा जाए, नॉन-प्रॉफिट संस्था नियंत्रण बनाए रखेगी।

Trending Videos

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “OpenAI की स्थापना एक नॉन-प्रॉफिट के रूप में हुई थी, आज भी यह एक नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो फॉर-प्रॉफिट हिस्से का संचालन करती है, और भविष्य में भी ऐसा ही रहेगा। यह नहीं बदलेगा।”

उन्होंने यह भी लिखा कि OpenAI “डेमोक्रेटिक AI” के मार्ग पर प्रतिबद्ध है और वे अपने AI टूल्स को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। कंपनी ओपन-सोर्स मॉडल्स को जारी करने और उपयोगकर्ताओं को अधिक स्वतंत्रता देने की दिशा में भी काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एलन मस्क का मुकदमा जारी रहेगा

OpenAI की यह घोषणा उस वक्त आई है जब कंपनी के सह-संस्थापक एलन मस्क ने इसके खिलाफ मुकदमा कर रखा है। मस्क ने OpenAI और इसके नेतृत्व पर अनुबंध उल्लंघन और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। यह मुकदमा मार्च 2026 में जूरी ट्रायल के लिए तय हुआ है।

मस्क का आरोप है कि OpenAI ने जब AGI (आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस) की ओर प्रगति की, तो उसने अपने मूल उद्देश्य, 'मानवता के हित के लिए काम करना' से हटकर निजी लाभ के लिए काम करना शुरू कर दिया। मस्क की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि कंपनी अब Microsoft के प्रभाव में एक बंद स्रोत, मुनाफाखोर इकाई बन चुकी है। मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने कहा कि OpenAI की हालिया घोषणा “गैर-लाभकारी नियंत्रण” की व्यवस्था के अहम विवरणों को छुपा रही है और मुकदमा पहले की तरह ही आगे बढ़ेगा।

OpenAI की फंडिंग योजनाएं जारी

OpenAI का कहना है कि वह अभी भी अपने फॉर-प्रॉफिट हिस्से का पुनर्गठन कर निवेश आकर्षित करेगी, लेकिन नियंत्रण नॉन-प्रॉफिट के पास रहेगा। OpenAI के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा कि यह निर्णय कैलिफोर्निया और डेलावेयर के अटॉर्नी जनरल्स से चर्चा के बाद लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed