{"_id":"68b429cb90b8c99d2e07bfb9","slug":"tiktok-job-hiring-in-india-for-content-moderator-post-in-linkedin-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"TikTok: क्या भारत में फिर से होगी टिकटॉक की एंट्री? गुरुग्राम ऑफिस में निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
TikTok: क्या भारत में फिर से होगी टिकटॉक की एंट्री? गुरुग्राम ऑफिस में निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 31 Aug 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
TikTok Vacancies In Gurugram Office: भारत में भले ही TikTok पर अब भी बैन है, लेकिन कंपनी ने एक बार फिर यहां हायरिंग शुरू कर दी है। टिकटॉक ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए एक नई वैकेंसी निकाली है, जिसने एप की वापसी को लेकर चर्चाओं को और तेज कर दिया है।

टिकटॉक
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भारत में प्रतिबंधित शॉर्ट वीडियो एप TikTok ने चुपचाप अपने गुरुग्राम ऑफिस में नई हायरिंग शुरू कर दी है। लिंक्डइन पर एक नई नौकरी की पोस्टिंग देखी गई है, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या एप भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी कर रहा है?
भारत में TikTok की स्थिति
TikTok, जो चीनी टेक कंपनी ByteDance का हिस्सा है, जून 2020 में भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। यह उन 59 चीनी एप्स में शामिल था जिन्हें गलवान घाटी विवाद के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी कारणों से बैन किया गया।
यह भी पढ़ें: इंजीनियर ने Grok की खुफिया जानकारी चुराकर OpenAI को बेची, कंपनी से मिला था नौकरी का ऑफर
बैन से पहले भारत में TikTok के लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे, जिससे यह कंपनी का सबसे बड़ा बाजारों में से एक बन गया था। हाल ही में कुछ यूजर्स ने एप की वेबसाइट आंशिक रूप से खुलते देखी, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बैन हटाने का कोई आदेश नहीं है।
इस पोजिशन के लिए निकली जॉब वैकेंसी
बैन के बावजूद कंपनी के ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिविजन में बांग्ला भाषी कंटेंट मॉडरेटर के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनका काम कंटेंट मॉडरेशन और यूजर सेफ्टी से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: गूगल ने प्ले स्टोर से एक साल में हटाए 40 लाख से ज्यादा एप्स, मालवेयर से यूजर्स को था खतरा
क्या TikTok वापसी की तैयारी कर रहा है?
फिलहाल यह हायरिंग इस बात का संकेत नहीं है कि TikTok भारत में आधिकारिक तौर पर वापसी कर रहा है। एप अब भी Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है और सरकार की ओर से बैन हटाने का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है। हालांकि, इन नई जॉब पोस्टिंग्स से साफ है कि ByteDance भारत में अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहता है और भविष्य की संभावनाओं पर काम कर रहा है।

Trending Videos
भारत में TikTok की स्थिति
TikTok, जो चीनी टेक कंपनी ByteDance का हिस्सा है, जून 2020 में भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। यह उन 59 चीनी एप्स में शामिल था जिन्हें गलवान घाटी विवाद के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी कारणों से बैन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: इंजीनियर ने Grok की खुफिया जानकारी चुराकर OpenAI को बेची, कंपनी से मिला था नौकरी का ऑफर
बैन से पहले भारत में TikTok के लगभग 20 करोड़ यूजर्स थे, जिससे यह कंपनी का सबसे बड़ा बाजारों में से एक बन गया था। हाल ही में कुछ यूजर्स ने एप की वेबसाइट आंशिक रूप से खुलते देखी, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बैन हटाने का कोई आदेश नहीं है।
इस पोजिशन के लिए निकली जॉब वैकेंसी
बैन के बावजूद कंपनी के ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिविजन में बांग्ला भाषी कंटेंट मॉडरेटर के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनका काम कंटेंट मॉडरेशन और यूजर सेफ्टी से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें: गूगल ने प्ले स्टोर से एक साल में हटाए 40 लाख से ज्यादा एप्स, मालवेयर से यूजर्स को था खतरा
क्या TikTok वापसी की तैयारी कर रहा है?
फिलहाल यह हायरिंग इस बात का संकेत नहीं है कि TikTok भारत में आधिकारिक तौर पर वापसी कर रहा है। एप अब भी Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है और सरकार की ओर से बैन हटाने का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है। हालांकि, इन नई जॉब पोस्टिंग्स से साफ है कि ByteDance भारत में अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहता है और भविष्य की संभावनाओं पर काम कर रहा है।