H20 Chip: अमेरिकी सांसद ने चीन को चिप्स की बिक्री पर जताई चिंता, कहा- वैश्विक AI दौड़ में US को बनाना है अगुवा
SCCCP द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुलेनार ने हाल ही में चीन को H20 चिप्स बेचने की अनुमति दिए जाने के फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, "इस प्रतिबंध को हटाने का एक उद्देश्य यह था कि अमेरिकी टेक्नोलॉजी वैश्विक मानक बने और कंपनियों को इससे राजस्व मिले

विस्तार
अमेरिका की हाउस सेलेक्ट कमेटी ऑन द चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (SCCCP) के अध्यक्ष जॉन मुलेनार (रिपब्लिकन, मिशिगन) ने क्राच इंस्टीट्यूट फॉर टेक डिप्लोमेसी में भाषण देते हुए टेक्नोलॉजी सुरक्षा को 21वीं सदी के लिए एक निर्णायक मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्वांटम कंप्यूटिंग केवल आर्थिक संसाधन नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और वैश्विक शक्ति के स्तंभ बन चुके हैं।

SCCCP द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुलेनार ने हाल ही में चीन को H20 चिप्स बेचने की अनुमति दिए जाने के फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, "इस प्रतिबंध को हटाने का एक उद्देश्य यह था कि अमेरिकी टेक्नोलॉजी वैश्विक मानक बने और कंपनियों को इससे राजस्व मिले, जिससे अगली पीढ़ी की तकनीक में निवेश हो सके।
मैं इस मंशा से सहमत हूं, लेकिन केवल यह उद्देश्य पर्याप्त नहीं है। हमारा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अमेरिकी तकनीक का इस्तेमाल अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए न कर सके, विशेषकर AI के क्षेत्र में।" मुलेनार ने कहा कि H20 चिप्स, चीनी स्वदेशी उत्पादन की तुलना में कहीं बेहतर हैं और जब न कि अगर ये PLA के सुपरकंप्यूटर तक पहुंचेंगी, तो वे उन्नत AI मॉडल्स को चलाने की उनकी क्षमता में भारी वृद्धि करेंगी।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका को सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं, AI सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी वैश्विक मानक बनना होगा। उन्होंने खुलासा किया कि अप्रैल 2025 की SCCCP रिपोर्ट में पाया गया कि चीन की DeepSeek कंपनी ने अमेरिकी AI मॉडल्स की अवैध पहुँच से अपनी तकनीक विकसित की वो भी बहुत कम लागत में और इसमें अमेरिकी चिप्स, खासकर H20, की भूमिका अहम रही।
मुलेनार ने कहा, "DeepSeek अब मुफ्त में उपलब्ध है, जबकि इसी क्षमता को विकसित करने में अमेरिकी कंपनियों ने वर्षों की मेहनत और करोड़ों डॉलर खर्च किए।" उन्होंने जोर देते हुए कहा, "अगर हमें AI की वैश्विक दौड़ जीतनी है, तो हमें AI के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में अग्रणी बनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि अमेरिकी सेना, न कि PLA, इस क्षेत्र में बढ़त बनाए।"