{"_id":"67d15b1bd7a04373b209d365","slug":"what-is-dual-band-router-with-2-5-ghz-and-5-ghz-connectivity-which-band-is-useful-of-home-and-office-2025-03-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wi-Fi: वाई-फाई राउटर में क्या होता है 2.4 GHz और 5 GHz बैंड, किसमें चलता है सबसे तेज इंटरनेट?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Wi-Fi: वाई-फाई राउटर में क्या होता है 2.4 GHz और 5 GHz बैंड, किसमें चलता है सबसे तेज इंटरनेट?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 12 Mar 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
What is Dual Band WiFi: क्या आपने कभी गौर किया है कि WiFi राउटर में 2.4 GHz और 5 GHz के दो अलग-अलग बैंड होते हैं? इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों बैंड में क्या फर्क है, आइए समझते हैं।

WIFI Router
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज हम अपनी कई जरूरतों के लिए इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और तेज स्पीड पाने के लिए आजलक कई घरों और लगभग हर ऑफिस में WiFi राउटर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इसमें 2.4 GHz और 5 GHz के दो अलग-अलग बैंड होते हैं? इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों बैंड में क्या फर्क है और कौन-सा बैंड किसके लिए बेहतर है? आइए इसे सरल भाषा में समझते हैं।

Trending Videos

wifi
- फोटो : अमर उजाला
2.4 GHz और 5 GHz बैंड क्या हैं
WiFi राउटर दो तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी बैंड्स 2.4 GHz (गीगाहर्ट्ज़) और 5 GHz का उपयोग करते हैं। इन बैंड्स का मुख्य काम इंटरनेट सिग्नल ट्रांसमिट करना होता है। 2.4 GHz बैंड की बात करें तो यह बैंड कम फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिससे इसकी कवरेज यानी रेंज ज्यादा होती है। वहीं, 5 GHz बैंड हाई फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिससे इंटरनेट स्पीड तेज होती है लेकिन इसमें कवरेज कम मिलती है। आजकल कई WiFi राउटर डुआल बैंड सेटिंग के साथ आ रहे हैं, जिनमें आप जरूरत के अनुसार बैंड को सलेक्ट कर सकते हैं।
स्पीड और रेंज में कौन बेहतर
अगर आप हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हैं, तो 5 GHz बैंड बेहतर विकल्प है। यह बैंड ज्यादा डेटा ट्रांसफर कर सकता है और इसकी इंटरनेट स्पीड 300 Mbps से 1 Gbps तक हो सकती है। वहीं, 2.4 GHz बैंड की स्पीड 50-300 Mbps तक सीमित रहती है। इसका कारण यह है कि 2.4 GHz बैंड भीड़भाड़ (Congestion) से ज्यादा प्रभावित होता है।
WiFi राउटर दो तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी बैंड्स 2.4 GHz (गीगाहर्ट्ज़) और 5 GHz का उपयोग करते हैं। इन बैंड्स का मुख्य काम इंटरनेट सिग्नल ट्रांसमिट करना होता है। 2.4 GHz बैंड की बात करें तो यह बैंड कम फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिससे इसकी कवरेज यानी रेंज ज्यादा होती है। वहीं, 5 GHz बैंड हाई फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिससे इंटरनेट स्पीड तेज होती है लेकिन इसमें कवरेज कम मिलती है। आजकल कई WiFi राउटर डुआल बैंड सेटिंग के साथ आ रहे हैं, जिनमें आप जरूरत के अनुसार बैंड को सलेक्ट कर सकते हैं।
स्पीड और रेंज में कौन बेहतर
अगर आप हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हैं, तो 5 GHz बैंड बेहतर विकल्प है। यह बैंड ज्यादा डेटा ट्रांसफर कर सकता है और इसकी इंटरनेट स्पीड 300 Mbps से 1 Gbps तक हो सकती है। वहीं, 2.4 GHz बैंड की स्पीड 50-300 Mbps तक सीमित रहती है। इसका कारण यह है कि 2.4 GHz बैंड भीड़भाड़ (Congestion) से ज्यादा प्रभावित होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

WIFI Router
- फोटो : FREEPIK
अब WiFi किस बैंड का यूज करना चाहिए यह इसपर निर्भर करता है कि आप राउटर का कहां लगा रहे हैं। यदि ऑफिस में WiFi का इस्तेमाल बड़े एरिया में किया जा रहा है, तो 2.4 GHz बैंड का उपयोग करना बेहतर होता है। इससे 100-150 फीट तक की कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाती है। 2.4 GHz बैंड की कनेक्टिविटी दीवारों और फर्नीचर के आर-पार भी अच्छे से काम करती है, इसलिए यह घरों और बड़े ऑफिस स्पेस के लिए उपयोगी है। दूसरी ओर, 5 GHz बैंड की कनेक्टिविटी मजबूत तो होती है लेकिन दीवारों और अन्य रुकावटों से इसकी सिग्नल स्ट्रेंथ कम हो जाती है।
कौन-सा बैंड कब चुनें
कौन-सा बैंड कब चुनें
- गेमिंग, 4K स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 GHz बैंड ज्यादा फायदेमंद है।
- अगर आपको लॉन्ग रेंज और ज्यादा स्थिर कनेक्शन चाहिए, तो 2.4 GHz बैंड का उपयोग करें।
- डुअल बैंड राउटर चुनना सबसे अच्छा रहेगा, जिसमें दोनों बैंड मौजूद होते हैं और जरूरत के हिसाब से बैंड बदल सकते हैं।