सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   What is Qi2 technology and how it will charge Smartphones without charger

Qi2 Tech: बिना चार्जर के ही चार्ज होंगे स्मार्टफोन, क्रांति लाने वाली है यह टेक्नोलॉजी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 25 Sep 2023 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

Qi2 का इस्तेमाल सार्वजनिक जगहों, घरों और ऑफिस में बड़े स्तर पर होगा। Qi2 चार्जिंग का फायदा पर्यावरण को भी होगा, क्योंकि इससे ई-वेस्ट में कमी आएगी। घर से चार्जिंग केबल, एडाप्टर खत्म हो जाएंगे।

What is Qi2 technology and how it will charge Smartphones without charger
Qi2 technology - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

टेक्नोलॉजी में हर पल और हर दिन विकास हो रहा है। हर दिन पूरी दुनिया में इनोवेशन हो रहे हैं। स्मार्टफोन के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में काफी विकास हुआ है। एक दौर ऐसा भी था जब फोन की बैटरी को फोन से निकालकर चार्ज किया जाता था और अब एक दौर ऐसा भी आया है जब फोन को बिना तार के यानी वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा रहा है। अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आई है जो फोन को बिना चार्जर के ही चार्ज करेगी। इस टेक्नोलॉजी को Qi2 नाम दिया गया है। इस रिपोर्ट में हम आपको Qi2 टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Trending Videos

Qi2 टेक्नोलॉजी क्या है?

Qi वायरलेस चार्जिंग कोई नई तकनीक नहीं है लेकिन Qi2 जरूर नया है। वायरलेस चार्जिंग को Qi चार्जिंग कहा जाता है। जिन फोन या डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होता है उन पर Qi लिखा होता है। Qi2 वायरलेस चार्जिंग के पहले वर्जन का अपग्रेडेड वर्जन है। Qi2 भी एक तरह की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है जिसकी चर्चा iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से शुरू हो गई है। एपल ने आईफोन 15 सीरीज में Qi2 का सपोर्ट दिया है। 

Qi2 को Qi 2.0 भी कह सकते हैं। बहुत ही आसान भाषा में समझें तो Qi में जहां फोन को एक चार्जिंग पैड कर रखकर चार्ज करना होता है, वहीं Qi2 फोन को पैड पर रखने की जरूरत नहीं है। Qi2 100 फीसदी वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Qi2 टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को हवा के जरिए एडवांस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेजोनेंस की मदद से चार्ज करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करती है Qi2 टेक्नोलॉजी?

Qi2 टेक्नोलॉजी पूरी तरह से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेजोनेंस पर काम करती है। इस टेक्नोलॉजी में चार्जर और डिवाइस का कोई संपर्क नहीं रहता है। Qi2 टेक्नोलॉजी में ट्रांसमीटर और रिसीवर दोनों तरह की क्वाइल का इस्तेमाल होता है। Qi2 टेक्नोलॉजी में जैसे ही कोई स्मार्टफोन ट्रांसमीटर और रिसीवर दोनों क्वाइल की रेंज में आता है तो ये दोनों क्वाइल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड तैयार करते हैं जिसकी मदद से फोन चार्ज होने लगता है।

वायरलेस चार्जर के मुकाबले फास्ट है Qi2 चार्जिंग

Qi2 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह परंपरागत वायरलेस चार्जिंग के मुकाबले काफी फास्ट है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल भी आसान है। इसमें आपको किसी चार्जर और चार्जिंग केबल की जरूरत नहीं है, हालांकि Qi2 चार्जिंग के लिए भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की जरूरत होगी। Qi2 चार्जिंग स्टेशन का एक दायरा होगा जिसमें आने के बाद फोन अपने आप ही चार्ज होंगे। Qi2 का इस्तेमाल सार्वजनिक जगहों, घरों और ऑफिस में बड़े स्तर पर होगा। Qi2 चार्जिंग का फायदा पर्यावरण को भी होगा, क्योंकि इससे ई-वेस्ट में कमी आएगी। घर से चार्जिंग केबल, एडाप्टर खत्म हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed