{"_id":"7368c2ce-9c58-11e2-b06d-d4ae52bc57c2","slug":"will-apple-launch-foldable-iphone","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्या ऐपल लाएगा फोल्डेबल स्क्रीन वाला आइफोन?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
क्या ऐपल लाएगा फोल्डेबल स्क्रीन वाला आइफोन?
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Wed, 03 Apr 2013 05:48 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कई टेक वेबसाइट्स ने दावा किया है कि दिग्गज कंपनी ऐपल आइफोन का नया वर्जन आइफोन 5-एस को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि ऐपल की तरफ अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Trending Videos
उम्मीद की जा रही है कि ऐपल नए फोन के डिजाइन के साथ ही हार्डवेयर में भी बदलाव करेगा। लेकिन वहीं कुछ लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते, उनका मानना है कि ऐपल को कोई बड़ा बदलाव करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया की जानीमानी रिसर्च एंड एडवाइजरी फर्म फोरेस्टर के सीईओ जार्ज कोलनी ने फोरेस्टर के ब्लॉग पर की गई एक पोस्ट में लिखा है कि ऐपल का फोल्डेबल फोन में फ्यूचर होगा।
कोलनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस साल आने वाले आइफोन 5-एस के साथ ही कंपनी को आइफोन 6 पर काम करना चाहिए और यह फोल्डेबल स्मार्टफोन होना चाहिए।
फोरेस्टर के सीईओ ने लिखा है कि आने वाला समय फोल्डेबल स्मार्टफोन का होगा। फोल्डेबल फोन मौजूदा आइफोन 5 से 30 फीसदी तक पतला होगा और इसमें मौजूदा फोन से सभी चीजें आधी होंगी।
फोल्डेबल फोन को आप हाथ में आसानी से कैरी कर सकते हैं, आसानी से कॉल कर सकते हैं और किसी भी ऐप्लीकेशन पर काम कर सकते हैं।
यदि फोल्डेबल फोन बाजार में आता है तो इसकी स्क्रीन सैमसंग के गैलेक्सी नोट 2 फेबलेट से बड़ी होगी।