सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Your Smart Home Could Be Hacked Dangerous Vulnerability Found in Google's Gemini AI

Alert: आपका स्मार्ट होम भी हो सकता है हैक, गूगल के जेमिनी AI में मिली खतरनाक कमजोरी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 12 Aug 2025 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Google Gemini Hacked: गूगल का नया AI मॉडल जेमिनी (Gemini) अपनी अद्भुत क्षमताओं के लिए सुर्खियों में है, लेकिन हाल ही में एक शोध ने इसका एक डरावना पहलू उजागर किया है।

Your Smart Home Could Be Hacked Dangerous Vulnerability Found in Google's Gemini AI
जेमिनी से हैक हुए स्मार्ट डिवाइसेज - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल का Gemini AI अपनी उन्नत क्षमताओं के लिए चर्चा में रहता है जैसे वीडियो के साथ ऑडियो बनाना, बच्चों के लिए चित्रों वाली किताब तैयार करना और यात्रा योजनाएं तय करना इसकी खासियत है। लेकिन इसका एक खतरनाक पहलू भी सामने आया है, जिसे एक शोध टीम ने छोटे लेकिन चौंकाने वाले डेमो में उजागर किया।
loader
Trending Videos


फिल्मों में आपने देखा होगा कि कोई व्यक्ति दूर से घर की लाइट्स या तापमान नियंत्रित करता है। शोधकर्ताओं ने यही कारनामा हकीकत में कर दिखाया, लेकिन ट्विस्ट यह था कि उन्होंने Gemini AI को हैक कर यह किया। AI को स्मार्ट डिवाइस से जोड़कर न केवल बदलाव किए गए बल्कि गंभीर नुकसान की संभावना भी दिखाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


गूगल कैलेंडर बना हैकिंग का हथियार
WIRED की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने एक एंड्रॉयड फोन पर चल रहे जेमिनी असिस्टेंट को हैक करने के लिए गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल किया। उन्होंने एक गूगल कैलेंडर इनवाइट बनाया, जिसमें एक खतरनाक कोड छिपा हुआ था। जैसे ही उन्होंने जेमिनी से उस कैलेंडर इनवाइट के विवरण को संक्षेप में बताने के लिए कहा, वह छिपा हुआ कोड सक्रिय हो गया और घर के सभी कनेक्टेड डिवाइस पर अपना असर दिखाने लगा। इस तरह, एक मामूली सा दिखने वाला कैलेंडर इनवाइट आपके पूरे स्मार्ट होम सिस्टम पर कंट्रोल हासिल करने का एक खतरनाक तरीका बन गया।

AI की सीमाएं और खतरे
हालांकि शोधकर्ताओं ने तकनीकी विवरण साझा नहीं किए, लेकिन यह डेमो ही काफी था यह साबित करने के लिए कि गलत हाथों में AI बेहद विनाशकारी साबित हो सकता है। पहले से ही स्मार्ट डिवाइस साइबर हमलों के निशाने पर रहते हैं और अब LLMs (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) के आने से यह खतरा कई गुना बढ़ गया है। यही वजह है कि स्मार्ट होम AI को बढ़ावा देने से पहले सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है।

गूगल की प्रतिक्रिया और भविष्य की चुनौती
यह डेमो गूगल के साथ साझा किया गया, और कंपनी ने माना कि AI के ज़रिए घर के डिवाइस पर नियंत्रण खतरनाक हो सकता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि अब तक इस कमजोरी का दुरुपयोग नहीं हुआ है, लेकिन इसे ठीक करने पर काम जारी है। आने वाले समय में Gemini को स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी और कारों में लाने की योजना है, जिसका ऐलान I/O 2025 की कीनोट में किया गया था। उम्मीद है कि सुरक्षा टीम समय रहते इन कमजोरियों को दूर कर लेगी, इससे पहले कि साइबर अपराधी इसका फ़ायदा उठाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed