सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   YouTube TV subscribers may lose access to Fox content, including sports, due to contract dispute

YouTube TV Vs Fox: यूट्यूब टीवी से हट सकते हैं फॉक्स चैनल, खेल और न्यूज देखने वालों को लग सकता है झटका

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 28 Aug 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
सार

 यूट्यूब टीवी और फॉक्स के बीच समझौता विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार शाम न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक निर्णायक होगी। यदि समझौता नहीं हुआ, तो Fox Sports, FS1 और समाचार चैनल YouTube TV से हट सकते हैं। विवाद की मुख्य वजह Fox द्वारा अधिक भुगतान की मांग है। लम्बे विवाद पर ग्राहकों को $10 का क्रेडिट मिलेगा।

YouTube TV subscribers may lose access to Fox content, including sports, due to contract dispute
YouTube TV - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूट्यूब टीवी और फॉक्स के बीच चल रहा समझौता विवाद दिन-प्रतिदिन और गहराता जा रहा है। ऐसे में अगर दोनों कंपनियां बुधवार शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक किसी नए समझौते पर नहीं पहुंचीं, तो फॉक्स के कई बड़े चैनल, जैसे फॉक्स स्पोर्ट्स, फॉक्स बिजनेस, फॉक्स न्यूज, एपएस1 और बिग टेन नेटवर्क यूट्यूब टीवी से हटाए जा सकते हैं। इससे गूगल के स्वामित्व वाली स्ट्रीमिंग सेवा यूट्यूब टीवी के लाखों सब्सक्राइबर्स को नुकसान हो सकता है, खासकर उन्हें जो कॉलेज फुटबॉल जैसे लाइव इवेंट्स और न्यूज चैनल देखते हैं।

loader
Trending Videos


क्या है विवाद की असली वजह?
बता दें कि मामले में यूट्यूब ने सोमवार को कहा कि फॉक्स उनसे बहुत ज्यादा भुगतान की मांग कर रहा है, जो बाजार में मौजूद बाकी चैनलों के मुकाबले अनुचित है। यूट्यूब का कहना है कि वह ऐसा समझौता चाहता है जो दोनों पक्षों के लिए उचित हो और सब्सक्राइबर्स पर अतिरिक्त खर्च का बोझ न पड़े। ऐसे में अगर फॉक्स के चैनल लंबे समय तक यूट्यूब टीवी पर उपलब्ध नहीं रहते, तो कंपनी सब्सक्राइबर्स को $10 का क्रेडिट देगी। यूट्यूब टीवी का बेस प्लान फिलहाल $82.99 प्रति माह है जिसमें 100 से अधिक लाइव चैनल मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- TRAI: भारत में 70-80% मोबाइल डेटा की खपत घरों के अंदर, ट्राई चेयरपर्सन ने जताई चिंता

फॉक्स ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में फॉक्स ने गूगल पर आरोप लगाया कि वह अपने बड़े प्रभाव का इस्तेमाल कर अनुचित शर्तें थोपना चाहता है। फॉक्स ने कहा कि वह समझौते के लिए तैयार है, लेकिन अगर गूगल ने गंभीरता नहीं दिखाई, तो दर्शकों को उनके पसंदीदा चैनल देखने से वंचित होना पड़ सकता है। इसके साथ ही विवाद के बीच फॉक्स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट keepfox.com पर जाने की सलाह दी है, जहां बताया गया है कि कौन-कौन से चैनल प्रभावित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- ChatGPT: आत्महत्या के लिए चैटजीपीटी ने उकसाया, लड़के से कहा- 'फंदा मजबूत करने के तरीके बताऊं क्या?'

ट्रंप प्रशासन भी बनाए हुए है नजर
हालांकि इस मामले में अमेरिकी संचार आयोग (एफसीसी) के चेयरमैन ब्रेंडन कैर ने भी दखल दिया है। उन्होंने गूगल से इस विवाद को जल्द सुलझाने की अपील की है ताकि लाखों अमेरिकी दर्शक न्यूज और खेल का आनंद ले सकें, जिसमें इस हफ्ते का बड़ा मैच टेक्सास बनाम ओहियो स्टेट भी शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed