सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   How to activate DND mode in Android and iPhone know the step-by-step process

Tech Tips: एंड्रॉयड और आईफोन में DND मोड कैसे एक्टिवेट करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 28 Apr 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार

आप चुनिंदा एप्स और कॉन्टैक्ट्स के नोटिफिकेशन को अनुमति दे सकते हैं। एक बार DND ऑन करने के बाद, नोटिफिकेशन आते तो रहेंगे लेकिन उनकी आवाज नहीं होगी। अगर बार-बार आने वाले कॉल्स और नोटिफिकेशन आपको परेशान कर रहे हैं तो यह टिप्स आपके बहुत काम आएंगे...

How to activate DND mode in Android and iPhone know the step-by-step process
DND mode On mobile - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खरीदारी से लेकर बैंकिंग तक, ये हमारे कई काम आसान कर रहे हैं, लेकिन इनके साथ एक बड़ी समस्या भी है डिस्ट्रैक्शन। काम करते समय, पढ़ाई करते समय या ड्राइविंग के दौरान बार-बार फोन कॉल्स और नोटिफिकेशन आना बहुत ध्यान भटका सकते हैं। ऐसे में फोन को एयरप्लेन मोड पर डालना हमेशा सही विकल्प नहीं होता, क्योंकि इससे आप पूरी तरह दुनिया से कट सकते हैं। इसी समस्या का समाधान है "डू नॉट डिस्टर्ब" (DND) मोड।

Trending Videos

DND मोड आपको एप्स के नोटिफिकेशन को साइलेंट करने और अनचाहे कॉल्स को म्यूट करने की सुविधा देता है, ताकि आप बिना किसी बाधा के अपने महत्वपूर्ण कार्य कर सकें। इसमें आप चुनिंदा एप्स और कॉन्टैक्ट्स के नोटिफिकेशन को अनुमति दे सकते हैं। एक बार DND ऑन करने के बाद, नोटिफिकेशन आते तो रहेंगे लेकिन उनकी आवाज नहीं होगी। अगर बार-बार आने वाले कॉल्स और नोटिफिकेशन आपको परेशान कर रहे हैं तो यह टिप्स आपके बहुत काम आएंगे...
विज्ञापन
विज्ञापन

एंड्रॉयड डिवाइसेज पर DND मोड कैसे सेट करें?

  • अलग-अलग ब्रांड्स में स्टेप्स थोड़ा अलग हो सकते हैं, लेकिन मूल सेटिंग एक जैसी होती है।
  • अपने फोन की Settings (सेटिंग्स) खोलें।
  • सर्च बार में Do Not Disturb या DND टाइप करें। 
  • कुछ फोनों में यह Quick Settings Panel में भी मिलता है।
  • अब DND मोड को ऑन करें और उसे शेड्यूल व कस्टमाइज करने का विकल्प मिलेगा।
  • Schedule पर क्लिक करें, फिर (+) आइकन दबाकर वर्किंग, स्लीपिंग, स्टडींग जैसी एक्टिविटी चुनें। 
  • आप अपने हिसाब से DND के टाइमिंग्स भी सेट कर सकते हैं।
आप "Repeated Calls" का विकल्प ऑन कर सकते हैं। इससे अगर कोई व्यक्ति 3 मिनट के भीतर बार-बार कॉल करता है तो कॉल साइलेंट नहीं होगी। आपातकालीन स्थितियों के लिए यह काफी काम का है। 

आईफोन पर DND मोड कैसे सेट करें?

  • स्क्रीन के ऊपर या नीचे से Control Centre खोलें (आपके iPhone मॉडल पर निर्भर करता है)।
  • Focus Mode पर टैप करें और फिर DND आइकन चुनें। यहां से आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
  • आप DND को शेड्यूल भी कर सकते हैं, जैसे एंड्रॉयड में किया जाता है। iPhone में DND के लिए उद्देश्य और समय भी कस्टमाइज किया जा सकता है।
  • आप किसी कॉन्टैक्ट में जाकर Emergency Bypass सेट कर सकते हैं, जिससे उस व्यक्ति के कॉल्स DND मोड में भी आ सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed