{"_id":"6818a20a744d39888b040e89","slug":"tech-tips-in-hindi-5-things-to-check-before-buying-a-second-hand-iphone-2025-05-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये पांच बातें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये पांच बातें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 05 May 2025 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
बहुत से लोग आज नया iPhone खरीदने की बजाय सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone लेना ज्यादा किफायती और समझदारी भरा कदम मानते हैं, लेकिन खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि मार्केट रिसर्च फर्म CCS Insight के मुताबिक, दुनिया भर के सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में iPhone का हिस्सा 60% से ज्यादा है। सैमसंग एंड्रॉयड डिवाइसेस दूसरे नंबर पर हैं, जिनका हिस्सा लगभग 17% है।

2nd Hand Iphone buying Guide
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। चाहे वो बातचीत हो, बैंकिंग, शॉपिंग, फ्लाइट टिकट बुक करना या कुछ और। ऐसे में एक टिकाऊ और भरोसेमंद फोन में निवेश करना समझदारी है। इस लिहाज से iPhone एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है, खासकर उसके प्राइवेसी फीचर्स, लंबे चलने वाले हार्डवेयर और यूजर फ्रेंडली अनुभव की वजह से।
विज्ञापन
Trending Videos
बहुत से लोग आज नया iPhone खरीदने की बजाय सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone लेना ज्यादा किफायती और समझदारी भरा कदम मानते हैं, लेकिन खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि मार्केट रिसर्च फर्म CCS Insight के मुताबिक, दुनिया भर के सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में iPhone का हिस्सा 60% से ज्यादा है। सैमसंग एंड्रॉयड डिवाइसेस दूसरे नंबर पर हैं, जिनका हिस्सा लगभग 17% है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1. भरोसेमंद विक्रेता से ही खरीदें
ऑनलाइन ढेरों ऑफर्स होते हैं, लेकिन उनमें कई स्कैम भी छिपे होते हैं। हमेशा Amazon, BestBuy, या रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स की विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही खरीदें। ग्राहक रिव्यू पढ़ें, रिटर्न पॉलिसी चेक करें और बहुत सस्ते ऑफर से सावधान रहें।
2. बैटरी की स्थिति जरूर जांचें
अधिकतर रिफर्बिश्ड iPhones में पुरानी बैटरी होती है, हालांकि Apple-सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड फोन में नई बैटरी और बाहरी कवर के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है। दूसरे विक्रेताओं के मामले में यह उनकी पॉलिसी पर निर्भर करता है, इसलिए खरीदने से पहले बैटरी कंडीशन जरूर जांचें।
3. ग्रेडिंग सिस्टम को समझें
हर प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किए गए फोन की स्थिति बताने के लिए ग्रेडिंग सिस्टम (जैसे A, B, C) का इस्तेमाल करता है। इसे ध्यान से पढ़ें ताकि यह पता चल सके कि फोन की हालत कैसी है और उसमें कितनी घिसावट है।
4. बहुत पुराना मॉडल न खरीदें
ऐसा iPhone चुनें जो तीन जनरेशन पुराना हो। पांच-छह साल से ज्यादा पुराने iPhones में iOS अपडेट मिलना बंद हो सकता है, जिससे एप्स या सिक्योरिटी फीचर्स काम नहीं करेंगे।
5. वॉटर डैमेज चेक करें
iPhone में लिक्विड कॉन्टेक्ट इंडिकेटर (LCI) के जरिए पानी से नुकसान चेक किया जा सकता है। यह आमतौर पर सिम ट्रे के अंदर होता है और अगर लाल रंग का है तो इसका मतलब है फोन पानी में भीग चुका है। अगर यह सफेद या सिल्वर है, तो फोन ठीक है।