{"_id":"681c83990c28844a5f0bd334","slug":"do-these-things-of-your-smartphone-starts-working-slow-clean-ram-and-free-memory-2025-05-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: सुस्त स्मार्टफोन हो जाएगा चुस्त-दुरुस्त, मक्खन जैसे खुलने लगेंगे एप्स, 2 मिनट बचाकर पढ़ लें ये खबर","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: सुस्त स्मार्टफोन हो जाएगा चुस्त-दुरुस्त, मक्खन जैसे खुलने लगेंगे एप्स, 2 मिनट बचाकर पढ़ लें ये खबर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 08 May 2025 03:43 PM IST
सार
Tech Tips: अगर आपका स्मार्टफोन धीरे-धीरे काम करने लगा है और एप्स खुलने में टाइम ले रहे हैं, तो बस 2 मिनट देकर फोन में ये सेटिंग्स बदल लें।
विज्ञापन

स्लो फोन का करें इजाल
- फोटो : अमर उजाला

गर्मी आते ही आप एसी की सर्विस जरूर करवाते हैं। बाइक ठीक नहीं चलने लगती तो उसकी भी सर्विस के लिए मैकेनिक के पास दौड़ते हैं। घर का पंखा हवा कम फेंकने लगे तो उसकी भी सर्विस करवाते हैं। इसी तरह आपके फोन को भी समय-समय पर सर्विस की जरूरत पड़ती है, ताकि वह सुस्त न पड़े। फोन की लगातार भरती मेमोरी उसे एक समय बाद इतना स्लो कर देती है कि कुछ महीने पहले खरीदा गया नया फोन भी पुराना जैसा लगने लगता है। ऐसे में आपको इसकी सर्विस खुद से ही कर देनी चाहिए। यहां हम बताने वाले हैं कैसे।
Trending Videos

सिर दर्द बढ़ा देता है स्लो फोन
- फोटो : AI
सिर दर्द बढ़ा देता है स्लो फोन
आपको किसी जरूरी काम से पेमेंट करना हो या दोस्तों के साथ जल्दी से कोई सेल्फी लेनी हो और उस समय एप ही न खुले तो आपका मूड खराब होना लाजमी है। आपके सुस्त फोन के चलते काम देरी से होते हैं तो आपको नुकसान भी होता है। फिर ऐसा लगने लगता है कि ये फोन रखने का ही क्या मतलब?
आपको किसी जरूरी काम से पेमेंट करना हो या दोस्तों के साथ जल्दी से कोई सेल्फी लेनी हो और उस समय एप ही न खुले तो आपका मूड खराब होना लाजमी है। आपके सुस्त फोन के चलते काम देरी से होते हैं तो आपको नुकसान भी होता है। फिर ऐसा लगने लगता है कि ये फोन रखने का ही क्या मतलब?
विज्ञापन
विज्ञापन

फटाफट हटा लें ये एप्स
- फोटो : FREEPIK
फटाफट हटा लें ये एप्स
फोन स्लो होने के पीछे कई हद तक गलती यूजर की ही होती है। कई बार आप ऑफर्स पाने के चक्कर में कई एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, फिर बाद में इन्हें अनइंस्टॉल करना भूल जाते हैं। ये एप्स बैकग्राउंड में रन करते रहते हैं और फोन में मेमोरी और स्पेस दोनों खाते रहते हैं। इन्हें फोन से हटाकर आप मेमोरी और रैम को थोड़ी राहत दे सकते हैं। लोड कम होगा तो आपके फोन के दूसरे एप्स स्मूथ काम करने लगेंगे।
फोन स्लो होने के पीछे कई हद तक गलती यूजर की ही होती है। कई बार आप ऑफर्स पाने के चक्कर में कई एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, फिर बाद में इन्हें अनइंस्टॉल करना भूल जाते हैं। ये एप्स बैकग्राउंड में रन करते रहते हैं और फोन में मेमोरी और स्पेस दोनों खाते रहते हैं। इन्हें फोन से हटाकर आप मेमोरी और रैम को थोड़ी राहत दे सकते हैं। लोड कम होगा तो आपके फोन के दूसरे एप्स स्मूथ काम करने लगेंगे।

बैटरी खाने वाले एप्स को करें बंद
- फोटो : FREEPIK
बैटरी खाने वाले एप्स को करें बंद
जैसा कि हमने बताया, कुछ एप्स फोन के बैकग्राउंड में हमेशा चलते रहते हैं और बैटरी कंज्यूम करते हैं। आप फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर इन एप्स को देख सकते हैं। आप इन एप्स की बैकग्राउंट एक्टिविटी को बंद कर फोन को फास्ट बना सकते हैं। मसलन, फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब, एक्स जैसे कुछ एप्स बैकग्राउंड में सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं। आपको इसकी सेटिंग फोन की बैटरी सेटिंग के अंदर मिल जाएगी।
जैसा कि हमने बताया, कुछ एप्स फोन के बैकग्राउंड में हमेशा चलते रहते हैं और बैटरी कंज्यूम करते हैं। आप फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर इन एप्स को देख सकते हैं। आप इन एप्स की बैकग्राउंट एक्टिविटी को बंद कर फोन को फास्ट बना सकते हैं। मसलन, फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब, एक्स जैसे कुछ एप्स बैकग्राउंड में सबसे ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं। आपको इसकी सेटिंग फोन की बैटरी सेटिंग के अंदर मिल जाएगी।
विज्ञापन

फालतू के फोटो-वीडियो को करें डिलीट
- फोटो : AI
फालतू के फोटो-वीडियो को करें डिलीट
स्टोरेज पर कुंडली मारकर बैठे गैरजरूरी फोटो और वीडियोज को यदि आप अलविदा कह देंगे तो इससे भी आपका डिवाइस फास्ट हो जाएगा। व्हाट्सएप चैट पर रिसीव की गई तस्वीरों और वीडियोज से पूरी मेमोरी भर जाती है, तो कई बार डाउनलोड किए गए मूवीज को देखने के बाद हम डिलीट करना भूल जाते हैं। ये मेमोरी को स्लो कर देते हैं, इसलिए इन्हें हटा देना ही बेहतर है।
स्टोरेज पर कुंडली मारकर बैठे गैरजरूरी फोटो और वीडियोज को यदि आप अलविदा कह देंगे तो इससे भी आपका डिवाइस फास्ट हो जाएगा। व्हाट्सएप चैट पर रिसीव की गई तस्वीरों और वीडियोज से पूरी मेमोरी भर जाती है, तो कई बार डाउनलोड किए गए मूवीज को देखने के बाद हम डिलीट करना भूल जाते हैं। ये मेमोरी को स्लो कर देते हैं, इसलिए इन्हें हटा देना ही बेहतर है।