{"_id":"681759f0fa7c7460d10fdd15","slug":"can-ac-water-be-used-in-inverter-battery-know-about-damages-and-precautions-2025-05-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: क्या एसी के पानी को इंन्वर्टर की बैटरी में यूज कर सकते हैं? जानिए सच्चाई, वरना पड़ सकता है महंगा!","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: क्या एसी के पानी को इंन्वर्टर की बैटरी में यूज कर सकते हैं? जानिए सच्चाई, वरना पड़ सकता है महंगा!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 04 May 2025 05:45 PM IST
सार
AC Water In Inverter Battery: एसी के पानी का कई तरह से उपयोग कर सकते हैं, लेकिन क्या इसका इस्तेमाल इन्वर्टर की बैटरी में कर सकते हैं? आइए जानते हैं...
विज्ञापन

एसी का पानी
- फोटो : Adobe Stock

आपने अक्सर सुना होगा कि एसी के पानी का इस्तेमाल पौधों को पानी देने के लिए या गाड़ी धोने के लिए कर सकते हैं। पानी की बचत करने के लिए यह तरीका काफी अच्छा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एसी के पानी का उपयोग इन्वर्टर की बैटरी में कर सकते हैं या नहीं? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते, तो चलिए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
Trending Videos

एसी
- फोटो : Adobe Stock
कई तरह से काम आता है एसी का पानी
गर्मियों में चलने वाला एसी दिनभर में 5-7 लीटर पानी निकाल देता है। इस पानी को कई लोग फेंकने के बजाए उपयोग में लाते हैं। बेशक इसे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन पौधों को सींचने या घर की सफाई करने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
गर्मियों में चलने वाला एसी दिनभर में 5-7 लीटर पानी निकाल देता है। इस पानी को कई लोग फेंकने के बजाए उपयोग में लाते हैं। बेशक इसे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन पौधों को सींचने या घर की सफाई करने में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

AC
- फोटो : AdobeStock
नमी से इकट्ठा होता है एसी का पानी
एसी का पानी कमरे के अंदर की हवा में नमी से बनता है। जब एसी इस हवा को खींचकर ठंडा करता है तो इसमें मौजूद नमी पानी के कणों में बदल जाती है। यह पानी एसी के ड्रेन से बाहर निकल जाता है। एसी का पानी दिखने में साफ होता है लेकिन इसे पीने या खाना पकाने के लिए बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
एसी का पानी कमरे के अंदर की हवा में नमी से बनता है। जब एसी इस हवा को खींचकर ठंडा करता है तो इसमें मौजूद नमी पानी के कणों में बदल जाती है। यह पानी एसी के ड्रेन से बाहर निकल जाता है। एसी का पानी दिखने में साफ होता है लेकिन इसे पीने या खाना पकाने के लिए बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

AC Tips
- फोटो : Freepik
क्या है एसी के पानी की हकीकत?
एसी का पानी दिखने में भले ही साफ लगे, लेकिन इसमें धूल, धातु के कण, बैक्टीरिया और माइक्रो पार्टिकल्स मौजूद हो सकते हैं। यानी ये साफ तो होता है, लेकिन इतना भी शुद्ध नहीं होता कि इसे खाने-पीने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सके।
एसी का पानी दिखने में भले ही साफ लगे, लेकिन इसमें धूल, धातु के कण, बैक्टीरिया और माइक्रो पार्टिकल्स मौजूद हो सकते हैं। यानी ये साफ तो होता है, लेकिन इतना भी शुद्ध नहीं होता कि इसे खाने-पीने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सके।
विज्ञापन

इन्वर्टर
- फोटो : Okaya
क्या इन्वर्टर की बैटरी में डाल सकते हैं?
इन्वर्टर की बैटरियों को समय-समय पर पानी की जरूरत होती है। इसमें खास तरह का डिस्टिल्ड वॉटर इस्तेमाल किया जाता है, जो पूरी तरह से खनिज और अशुद्धियों से मुक्त होता है। इस पानी का इस्तेमाल इसलिए जरूरी है ताकि बैटरी की प्लेट्स सुरक्षित रहें और परफॉर्मेंस बनी रहे।
इन्वर्टर की बैटरियों को समय-समय पर पानी की जरूरत होती है। इसमें खास तरह का डिस्टिल्ड वॉटर इस्तेमाल किया जाता है, जो पूरी तरह से खनिज और अशुद्धियों से मुक्त होता है। इस पानी का इस्तेमाल इसलिए जरूरी है ताकि बैटरी की प्लेट्स सुरक्षित रहें और परफॉर्मेंस बनी रहे।