{"_id":"576177ba4f1c1bc54d11ceea","slug":"way-to-stay-anonymous-on-internet","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ऑनलाइन गुमनाम रहने की ये है तरकीब, किसको नहीं चलेगा पता","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ऑनलाइन गुमनाम रहने की ये है तरकीब, किसको नहीं चलेगा पता
बीबीसी हिंदी/नई दिल्ली
Updated Thu, 16 Jun 2016 01:28 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : bbc
विज्ञापन
इंटरनेट पर अगर कई कंपनियों की नजरों से बच कर ब्राउज करना है तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन का सहारा लें। इन पर अगर अपने नाम से लॉग-इन नहीं किया जाए तो वाकई आपकी पहचान करना आसान नहीं होगा। ऐसे समय में जब हर वक्त आपकी ऑनलाइन आदतों पर कंपनियां नजर रख रही हैं, वीपीएन आपका सहारा बन सकते हैं।
आपके लिए बढिया वीपीएन वो है जो आपके ब्राउजिंग का रिकॉर्ड अपने पास नहीं रखता है। आइये आपको कुछ ऐसे वीपीएन सर्विस के बारे में बताते हैं। प्राइवेट इंटरनेट एक्सेस आपके लिए बहुत बढिया एन्क्रिप्शन का विकल्प देता है। अगर आप चाहें तो बिना एन्क्रिप्शन के भी काम कर सकते हैं।

Trending Videos
आपके लिए बढिया वीपीएन वो है जो आपके ब्राउजिंग का रिकॉर्ड अपने पास नहीं रखता है। आइये आपको कुछ ऐसे वीपीएन सर्विस के बारे में बताते हैं। प्राइवेट इंटरनेट एक्सेस आपके लिए बहुत बढिया एन्क्रिप्शन का विकल्प देता है। अगर आप चाहें तो बिना एन्क्रिप्शन के भी काम कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा आपको इस सेवा के लिए

अगर वीपीएन काम करना बंद कर दे तो स्क्रीन पर एक बटन को प्रेस करते ही आपका कनेक्शन बंद हो जाएगा। ऐसे में आप किसी भी समय बिना एन्क्रिप्शन के सर्फ नहीं करेंगे। इस सर्विस के लिए आपको हर महीने करीब 450 रुपये खर्च करने होंगे।
वीपीएन सर्विस को अगर आजमाना है तो एक्सप्रेस वीपीएन पर आप काम कर सकते हैं। 30 दिन के लिए इसकी सर्विस को इस्तेमाल करके ये देख सकते हैं कि आपके काम के लायक है कि नहीं। आपकी ब्राउजिंग के बारे में कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा और आपके लिए 256-बिट एन्क्रिप्शन होगा।
वीपीएन सर्विस को अगर आजमाना है तो एक्सप्रेस वीपीएन पर आप काम कर सकते हैं। 30 दिन के लिए इसकी सर्विस को इस्तेमाल करके ये देख सकते हैं कि आपके काम के लायक है कि नहीं। आपकी ब्राउजिंग के बारे में कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा और आपके लिए 256-बिट एन्क्रिप्शन होगा।
और क्या है विकल्प

इस्तेमाल करने वाले एक्सप्रेस वीपीएन की रफ्तार को सबसे तेज मानते हैं। लेकिन हर महीने के करीब 900 रुपये की खर्च के कारण जेब पर ये भारी पडेगा। 700 रुपये महीने खर्च करके टोरगार्ड पर भी आपको बहुत बढिया एन्क्रिप्शन मिलेगा।
जब आप इसकी सर्विस इस्तेमाल करेंगे तो आपको टोरगार्ड के सर्वर या गूगल के सर्वर इस्तेमाल करने का विकल्प है। क्रिप्टोस्टॉर्म नाम का वीपीएन एन्क्रिप्शन, बढिया स्पीड जैसे फीचर देता है। लेकिन जब आप उसकी सर्विस इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको ऑनलाइन एक टोकन खरीदना होगा।
जब आप इसकी सर्विस इस्तेमाल करेंगे तो आपको टोरगार्ड के सर्वर या गूगल के सर्वर इस्तेमाल करने का विकल्प है। क्रिप्टोस्टॉर्म नाम का वीपीएन एन्क्रिप्शन, बढिया स्पीड जैसे फीचर देता है। लेकिन जब आप उसकी सर्विस इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको ऑनलाइन एक टोकन खरीदना होगा।
कहां मिलेगी आॅनलाइन सुरक्षा की गारंटी

उस टोकन का इस्तेमाल करके आप क्रिप्टोस्टॉर्म के सिस्टम पर लॉग इन करके इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। 450 रुपये से कुछ ज्यादा हर महीने खर्च करके आपको इस सर्विस का फायदा मिल सकता है। इन सभी वीपीएन सर्विस के लिए आपको हर महीने पैसे खर्च करने पडेंगे। हर महीने पैसे खर्च करके आप ऐसी कंपनियों से सुरक्षा की गारंटी लेते हैं।
ये सभी कंपनियां एन्क्रिप्टेड सर्विस ही आपको देती हैं और आपकी ब्राउजिंग और पर्सनल जानकारी किसी की भी नजर से दूर रखती हैं। अगर पैसे खर्च किये बिना आप वीपीएन सर्विस चाहते हैं तो उसके लिए ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अपनी जानकारी की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी।
ये सभी कंपनियां एन्क्रिप्टेड सर्विस ही आपको देती हैं और आपकी ब्राउजिंग और पर्सनल जानकारी किसी की भी नजर से दूर रखती हैं। अगर पैसे खर्च किये बिना आप वीपीएन सर्विस चाहते हैं तो उसके लिए ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अपनी जानकारी की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी।