{"_id":"58e3b11f4f1c1bbf6e5b5bc5","slug":"whatsapp-soon-you-will-share-multiple-contacts-at-once","type":"story","status":"publish","title_hn":"Whatsapp ला रहा कॉन्टेक्ट शेयर का नया फीचर ","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
Whatsapp ला रहा कॉन्टेक्ट शेयर का नया फीचर
amarujala.com- presented by : अभिषेक मिश्रा
Updated Wed, 05 Apr 2017 08:06 AM IST
विज्ञापन

व्हाट्सऐप
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर के बाद एक और नया फीचर लाने जा रहा है। कंपनी अब एक साथ कई कॉन्टेक्ट शेयर करने का फीचर टेस्ट कर रही है। यह फीचर अभी व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। फिलहाल आप व्हाट्सऐप पर एक समय में एक कॉन्टेक्ट ही शेयर कर सकते है, लेकिन जल्द ही इस फीचर की लॉन्चिंग के साथ आप एक साथ कई कॉन्टेक्ट शेयर कर पाएंगे।

Trending Videos
आपको बात दें कि यह फीचर अभी केवल व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में ही देखा जा सकता है। नया फीचर पहले की तरह ही काम करता है, लेकिन अब यूजर एक साथ कई कॉन्टेक्ट को सलेक्ट कर शेयर कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें कॉन्टेक्ट भेजने की कोई सीमा नहीं हैं। आप एक व्यक्ति को एक समय में 100 से ज्यादा कॉन्टेक्ट भेज सकते हैं। यह फीचर ग्रूप या इंडिविजुअल चैट दोनों में काम करता है।
कंपनी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब तक लाएगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। अगर आप इस फीचर का तुरंत इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा।