{"_id":"59f822244f1c1ba7678b892e","slug":"your-android-phone-tells-about-your-activity-info-with-google-and-apps","type":"story","status":"publish","title_hn":"सावधान! आपका एंड्रॉयड फोन गूगल के पास भेज रहा है पर्सनल जानकारी","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नॉलॉजी","slug":"technology"}}
सावधान! आपका एंड्रॉयड फोन गूगल के पास भेज रहा है पर्सनल जानकारी
amarujala.com- Presented By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 31 Oct 2017 12:42 PM IST
विज्ञापन

Google
विज्ञापन
अगर आप भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आपके फोन में मौजूद ऐप आपकी जासूसी कर रहे हैं और आपकी निजी जानकारियों को गूगल तक पहुंचा रहे हैं।

Trending Videos
independent की एक रिपोर्ट के मुताबिक आपके फोन में मौजूद एक-एक ऐप आपके हर पल की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर कर रहे हैं और गूगल जैसी कंपनियों को डाटा भेज रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के अलावा फोन के सेंसर भी डाटा लीक कर रहे हैं। दरअसल एंड्रॉयड मोबाइल में एक्टिविटी रिकॉग्निशन परमिशन का यूज करते हुए यूजर्स को ट्रैक किया जा रहा है।
रिपोर्ट में उदाहरण देकर भी समझाया गया है कि डिजिटली किसी आपकी जासूसी हो रही है। जैसे- अगर आप मेट्रो स्टेशन से ऑफिस के लिए निकलते हैं तो एक्टिविटी रिकॉग्निशन परमिशन का यूज करते हुए लोकेशन सेंसर, जायरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी और अन्य सेंसर आपकी लोकेशन को टैक करते हैं और फोन के डिस्प्ले पर बतातें हैं कि मेट्रो से ऑफिस पहुंचने में कितना वक्त लगेगा। रिपोर्ट की मानें तो एक्टिविटी सेंसर को यह अच्छे से पता होता कि यूजर्स कब अपने फोन में कहां क्या कर रहा है?