सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   How to Schedule Text Messages on Android: Easy and Fast Step-by-Step Guide

Message Schedule: बिना जागे आधी रात कैसे भेजें जन्मदिन की बधाई? एंड्रॉयड में मैसेज शेड्यूल करने का तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 26 Dec 2025 10:07 AM IST
सार

अगर आप चाहते हैं कि आपका मैसेज सही समय पर पहुंचे, बिना देर रात किसी को परेशान किए या बिना भूलने के डर के, तो एंड्रॉयड का टेक्स्ट मैसेज शेड्यूल फीचर आपके बहुत काम आ सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होती।

विज्ञापन
How to Schedule Text Messages on Android: Easy and Fast Step-by-Step Guide
एंड्रॉयड (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने कोई मैसेज टाइप किया और फिर सोचा, इसे अभी नहीं, बाद में भेजना चाहिए? हो सकता है कि आप देर रात किसी मैसेज का जवाब देना चाहते हों, या फिर किसी के ऑफिस के समय उन्हें परेशान नहीं करना चाहते हों। लेकिन डर यह भी रहता है कि अगर अभी नहीं भेजा, तो बाद में आप इसे भेजना भूल जाएंगे। यह हम सभी के साथ होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि एंड्रॉयड पर टेक्स्ट मैसेज शेड्यूल करना बहुत ही आसान है। यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए ताकि आप किसी को बिना परेशान किए सही समय पर मैसेज भेज सकें।

Trending Videos

एंड्रॉयड पर मैसेज शेड्यूल करने के लिए क्या चाहिए?

आपको इसके लिए किसी खास एप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर गूगल मैसेजेस एप में पहले से मौजूद होता है, जो लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में आता है। आइए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से जानते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं:

विज्ञापन
विज्ञापन


1. अपना फोन अनलॉक करें और मैसेजेस एप खोलें सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें और 'मैसेजेस' एप को ओपन करें।

2. चैट शुरू करें इसके लिए आप या तो 'स्टार्ट चैट' बटन पर टैप करके नई चैट शुरू कर सकते हैं या किसी पुरानी चैट को खोल सकते हैं। अगर आप नई चैट बना रहे हैं, तो जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम या नंबर सेलेक्ट करें।

3. अपना मैसेज टाइप करें अब वह मैसेज टाइप करें जो आप भेजना चाहते हैं।

4. शेड्यूलर को खोलें मैसेज टाइप करने के बाद, सेंड बटन को दबा कर रखें। सिर्फ टैप न करें, उसे थोड़ी देर दबाए रखें। ऐसा करने पर एक पॉप-अप खुलेगा, जहां आपको कुछ विकल्प मिलेंगे:

  • लेटर टुडे (आज बाद में- जैसे 5:00 PM)
  • लेटर टुनाइट (आज रात- जैसे 9:00 PM)
  • टुमॉरो (कल सुबह- 8:00 AM)
  • या पिक डेट एंड टाइम (अपनी मर्जी का समय चुनें)

5. अपना समय सेट करें अगर आप अपने हिसाब से समय चुनना चाहते हैं, तो 'पिक डेट एंड टाइम' पर टैप करें। अगली विंडो में पहले तारीख (डेट) चुनें, 'नेक्स्ट' दबाएं और फिर समय (टाइम) सेट करें।

6. सेव करें और भेजें समय और तारीख सेट करने के बाद 'सेव' पर टैप करें। अब आप देखेंगे कि मैसेज बॉक्स के पास वह समय लिखा हुआ आ रहा है। अब सेंड बटन पर टैप कर दें।

आपका मैसेज अब शेड्यूल हो चुका है! चैट में इस मैसेज के बगल में आपको एक छोटा सा 'घड़ी' का आइकन दिखाई देगा, जिसका मतलब है कि यह तय समय पर अपने आप चला जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed