{"_id":"56dc94784f1c1b30578b459a","slug":"eve-teasing","type":"story","status":"publish","title_hn":"छेड़खानी पर सपा नेता संग मारपीट, कार तोड़ी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
छेड़खानी पर सपा नेता संग मारपीट, कार तोड़ी
ब्यूरो/अमर उजाला, अलीगढ़
Updated Mon, 07 Mar 2016 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महानगर के सासनी गेट इलाके की वैष्णोपुरम कॉलोनी में रविवार देर रात लोधा इलाके से आए एक सपा नेता को छेड़खानी को लेकर बेरहमी से पीटा गया और उनकी कार तक क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस दौरान फायरिंग की भी चर्चा है। मगर पुलिस फायरिंग की बात सिरे से नकार रही है।
पुलिस ने सपा नेता सहित दो लोगों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि लोधा इलाके से सपा नेता यहां एक युवती के फेर में आए थे। किसी तरह यह खबर इलाके के लोगों को हो गई और सपा नेता को घेरकर पीट दिया गया।
इतना ही नहीं, उनकी कार तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस को खबर फायरिंग की मिली तो पुलिस वहां पहुंच गई। बाद में माजरा सामने आने पर सपा नेता व हमलावर पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। एसओ के अनुसार मामला मारपीट का है। दोनों पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
पुलिस ने सपा नेता सहित दो लोगों को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि लोधा इलाके से सपा नेता यहां एक युवती के फेर में आए थे। किसी तरह यह खबर इलाके के लोगों को हो गई और सपा नेता को घेरकर पीट दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतना ही नहीं, उनकी कार तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस को खबर फायरिंग की मिली तो पुलिस वहां पहुंच गई। बाद में माजरा सामने आने पर सपा नेता व हमलावर पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। एसओ के अनुसार मामला मारपीट का है। दोनों पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।