{"_id":"69614fe9b1f375d25f07f9e5","slug":"a-villager-who-went-to-collect-wood-was-attacked-by-a-deer-and-died-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-148508-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर वनरोज ने किया हमला, माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर वनरोज ने किया हमला, माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सदरपुर/ कटेहरी (अंबेडकरनगर)। अहिरौली थाना क्षेत्र के कठघरवा प्रतापपुर चमुर्खा गांव में शुक्रवार को एक वनरोज ने हमला कर ग्रामीण की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से वनरोज को पकड़ लिया है।
मृतक के बेटे विनय कुमार ने बताया कि उनके पिता राम जगत राजभर (55) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घर से कुछ दूर जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां और खाना बनाने के लिए लकड़ियां लेने गए थे। इसी दौरान खेत से निकले एक वनरोज ने उन पर हमला कर दिया। राम जगत ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वनरोज उन्हें बार-बार जमीन पर पटकता रहा। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और वनरोज को वहां से भगाया। पुलिस ने घायल को सीएचसी कटेहरी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार की टीम ने घेराबंदी कर हमलावर वनरोज को पकड़ लिया। पकड़े जाने के दौरान वनरोज भी जख्मी हो गया। जिसका इलाज पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद वनरोज को गोंडा के सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
बॉक्स
मौत से सदमे में परिजन
राम जगत की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पत्नी ललिता इस सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। मृतक के पीछे दो बेटे, विनय व राजित राम और एक विवाहित बेटी संगीता हैं। राम जगत और उनके दोनों बेटे मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहे थे। ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में वनरोजों का झुंड घूम रहा है। ये न केवल फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि अब जानलेवा भी साबित हो रहे हैं।
रेस्क्यू कर वनरोज को बचाया
केदारनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के माली का पूरा और माधवपुर गांव के बीच स्थित बेलवा ताली बाग में एक कुएं में गिरे वनरोज को तीन दिन की मशक्कत के बाद शुक्रवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मंगलवार रात वनरोज सूखे कुएं में गिर गया था। बुधवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो कुएं के अंदर हलचल सुनकर उन्हें घटना का पता चला। ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। बृहस्पतिवार देर शाम वन विभाग की टीम पहुंची। हालांकि, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार को टीम दोबारा पहुंची और लोगों की मदद से वनरोज को सुरक्षित बाहर निकाला।
Trending Videos
मृतक के बेटे विनय कुमार ने बताया कि उनके पिता राम जगत राजभर (55) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घर से कुछ दूर जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां और खाना बनाने के लिए लकड़ियां लेने गए थे। इसी दौरान खेत से निकले एक वनरोज ने उन पर हमला कर दिया। राम जगत ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वनरोज उन्हें बार-बार जमीन पर पटकता रहा। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और वनरोज को वहां से भगाया। पुलिस ने घायल को सीएचसी कटेहरी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार की टीम ने घेराबंदी कर हमलावर वनरोज को पकड़ लिया। पकड़े जाने के दौरान वनरोज भी जख्मी हो गया। जिसका इलाज पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद वनरोज को गोंडा के सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
मौत से सदमे में परिजन
राम जगत की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पत्नी ललिता इस सदमे से उबर नहीं पा रही हैं। मृतक के पीछे दो बेटे, विनय व राजित राम और एक विवाहित बेटी संगीता हैं। राम जगत और उनके दोनों बेटे मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहे थे। ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में वनरोजों का झुंड घूम रहा है। ये न केवल फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि अब जानलेवा भी साबित हो रहे हैं।
रेस्क्यू कर वनरोज को बचाया
केदारनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के माली का पूरा और माधवपुर गांव के बीच स्थित बेलवा ताली बाग में एक कुएं में गिरे वनरोज को तीन दिन की मशक्कत के बाद शुक्रवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मंगलवार रात वनरोज सूखे कुएं में गिर गया था। बुधवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो कुएं के अंदर हलचल सुनकर उन्हें घटना का पता चला। ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। बृहस्पतिवार देर शाम वन विभाग की टीम पहुंची। हालांकि, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू पूरा नहीं हो सका। शुक्रवार को टीम दोबारा पहुंची और लोगों की मदद से वनरोज को सुरक्षित बाहर निकाला।