अंबेडकरनगर। अपर जनपद न्यायाधीश व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान जेल में सुरक्षा, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई। न्यायिक अधिकारियों ने कैदियों से मिलकर उनसे जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल परिसर में की जा रही सब्जियों की खेती को भी देखा।
अपर जनपद न्यायाधीश नेहा आनंद व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनम सिंह ने अधीक्षक हर्षिता मिश्रा के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेषतौर पर महिला बंदियों से खानपान, बिस्तर, कोरोना जांच, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात, पीसीओ से वार्ता व साफ सफाई के बारे में अलग अलग बातचीत कर जानकारी ली। कारागार परिसर में सफाई व स्वच्छता के इंतजाम के साथ ही रसोईघर में बन रहे भोजन की गुणवत्ता पर भी संतोष जताया।
मौके पर नवस्थापित रोटी मेकर मशीन से रोटी बना रहे बंदी भी एप्रन व कैप पहने मिले। दोनों ही न्यायाधीशों ने मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कारागार में एक पूर्ण कालिक चिकित्सक की तैनाती की जरूरत पर भी जोर दिया। इस दौरान जेलर गिरिजाशंकर यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।