{"_id":"6171aef81610f023cd1111c9","slug":"tribute-paid-to-martyr-policemen-ambedkar-nagar-news-lko601085751","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
विज्ञापन

अंबेडकरनगर पुलिस लाइन में शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते पुलिसकर्मी।
- फोटो : AMBEDKAR NAGAR

अंबेडकरनगर। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस लाइन में एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी संजय कुमार राय ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सभी थानों में थानाध्यक्षों की मौजूदगी में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए देश व प्रदेश में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत को याद कर हमें अपने कर्तव्य पथ पर पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कहा कि पुलिसकर्मियों पर देश व समाज की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। एक तरफ पुलिस अपराधियों से निपटती है तो दूसरी तरफ आम जनता को न्याय दिलाने का काम भी करती है। पुलिसकर्मियों को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने की जरूरत है। एएसपी संजय कुमार राय ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण किया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।
उधर, टांडा कोतवाली में भी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीओ टांडा संतोष कुमार के नेतृत्व में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कोतवाल बृजेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बसखारी, अहिरौली, भीटी, अलीगंज, इब्राहिमपुर सहित अन्य थानों में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए देश व प्रदेश में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत को याद कर हमें अपने कर्तव्य पथ पर पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि पुलिसकर्मियों पर देश व समाज की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। एक तरफ पुलिस अपराधियों से निपटती है तो दूसरी तरफ आम जनता को न्याय दिलाने का काम भी करती है। पुलिसकर्मियों को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने की जरूरत है। एएसपी संजय कुमार राय ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों का स्मरण किया। इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।
उधर, टांडा कोतवाली में भी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीओ टांडा संतोष कुमार के नेतृत्व में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कोतवाल बृजेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बसखारी, अहिरौली, भीटी, अलीगंज, इब्राहिमपुर सहित अन्य थानों में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया।