{"_id":"69652ece98ddf062030b7855","slug":"kites-adorn-the-market-bringing-back-the-charm-to-shops-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-148669-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पतंगों से सजा बाजार, दुकानों में लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पतंगों से सजा बाजार, दुकानों में लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
अकबरपुर के शहजादपुर बाजार में सोमवार को पतंग खरीदते बच्चे।-
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मकर संक्रांति पर्व नजदीक आने के साथ ही जिले में पतंगों का मौसम पूरी तरह से परवान चढ़ने लगा है। 14 जनवरी को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर शहर से लेकर गांवों तक दुकानें व छतें गुलजार हो गई हैं।
बाजारों में पतंगों की दुकानों पर भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। दुकानों पर सजी रंगीन व डिजाइनदार पतंगें बच्चों को खूब लुभा रही हैं। खासतौर पर कृष्णा, सर्कस, तिरंगा, मोटू-पतलू, टॉम एंड जेरी और लव माई इंडिया डिजाइन वाली पतंगें सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। खरीदारी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
शहजादपुर के पतंग विक्रेता झिल्लू बताते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति से पहले अच्छी बिक्री हो रही है। बच्चे डिजाइन वाली पतंगें ज्यादा मांग रहे हैं, जबकि युवा मजबूत धागे और बड़ी पतंगों की खरीदारी कर रहे हैं।
पतंगों की कीमत (रुपये में)
साधारण पतंग-5 – 10 प्रति पीस
डिजाइनदार पतंग- 10 – 20 प्रति पीस
बच्चों की कार्टून पतंग- 15 – 20 प्रति पीस
साधारण धागा-20 – 30
मजबूत धागा- 30 – 50
चरखी- 30- 100
Trending Videos
बाजारों में पतंगों की दुकानों पर भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। दुकानों पर सजी रंगीन व डिजाइनदार पतंगें बच्चों को खूब लुभा रही हैं। खासतौर पर कृष्णा, सर्कस, तिरंगा, मोटू-पतलू, टॉम एंड जेरी और लव माई इंडिया डिजाइन वाली पतंगें सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। खरीदारी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहजादपुर के पतंग विक्रेता झिल्लू बताते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति से पहले अच्छी बिक्री हो रही है। बच्चे डिजाइन वाली पतंगें ज्यादा मांग रहे हैं, जबकि युवा मजबूत धागे और बड़ी पतंगों की खरीदारी कर रहे हैं।
पतंगों की कीमत (रुपये में)
साधारण पतंग-5 – 10 प्रति पीस
डिजाइनदार पतंग- 10 – 20 प्रति पीस
बच्चों की कार्टून पतंग- 15 – 20 प्रति पीस
साधारण धागा-20 – 30
मजबूत धागा- 30 – 50
चरखी- 30- 100