{"_id":"62aa2d9fae8e0e029b2fe72c","slug":"1570-parishadiya-schools-opens-from-today-amethi-news-lko635364393","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज से खुल जाएंगे जिले के 1,570 परिषदीय स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज से खुल जाएंगे जिले के 1,570 परिषदीय स्कूल
विज्ञापन

गौरीगंज (अमेठी)। जिले में संचालित 1570 परिषदीय स्कूल गुरुवार से शिक्षण कार्य के लिए खुल जाएगें। स्कूलों के संचालन में बाधा नहीं आए इसके लिए 25 दिन से बंद पड़े स्कूलों में बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। बुधवार को बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण कर तैयारियों की हकीकत देखी।
जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 1139 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक स्कूल, 197 कंपोजिट स्कूल संचालित किए जाते हैं। इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में करीब दो लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। शैक्षिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा के बाद प्रवेश लेकर एक अप्रैल से 19 मई तक शिक्षण कार्य करने के बाद सभी परिषदीय स्कूल 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के तहत बंद कर दिए गए थे।
ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरा होने के बाद गुरुवार से स्कूलों में कक्षा संचालन शुरू होगा। नए सत्र के पहले दिन स्कूलों को साफ सुथरा करने के अलावा गुब्बारों से सजाया जाएगा। बच्चों के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक उन्हें रोली चंदन लगाने के अलावा आरती उतारकर स्वागत करेंगे। पहले ही दिन बड़ी संख्या में बच्चों के आने की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग बुधवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षावार शैक्षिक पंचांग तैयार किया गया है। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्धारित शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित करना होगा। नामित एआरपी व बीईओ नियमित निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सहयोग करेंगे। शिक्षण कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
जिला समन्वयक एमडीएम अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी स्कूलों में गुरुवार को एमडीएम की व्यवस्था होगी। रसोइया निर्धारित मेन्यू के अनुसार दोपहर का भोजन पकाने के बाद बच्चों को भोजन कराएंगे। एमडीएम निर्माण में बाधा नहीं आए, इसके लिए खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट स्कूलों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। उपस्थिति छात्र संख्या का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी परिषदीय स्कूलों में गुरुवार से शिक्षण कार्य शुरू होगा। स्कूल में तैनात शिक्षकों को 7.20 से 1.30 बजे तक मौजूद रहना होगा तो विद्यार्थी 7.30 से 12.30 बजे तक मौजूद रहकर पढ़ाई करेंगे। सभी प्रधानाध्यापकों को इससे जुड़े निर्देश दिये जा चुके हैं। विद्यालय समय से खुलेंगे, बीईओ प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 1139 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक स्कूल, 197 कंपोजिट स्कूल संचालित किए जाते हैं। इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में करीब दो लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। शैक्षिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा के बाद प्रवेश लेकर एक अप्रैल से 19 मई तक शिक्षण कार्य करने के बाद सभी परिषदीय स्कूल 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के तहत बंद कर दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीष्म कालीन अवकाश पूरा होने के बाद गुरुवार से स्कूलों में कक्षा संचालन शुरू होगा। नए सत्र के पहले दिन स्कूलों को साफ सुथरा करने के अलावा गुब्बारों से सजाया जाएगा। बच्चों के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक उन्हें रोली चंदन लगाने के अलावा आरती उतारकर स्वागत करेंगे। पहले ही दिन बड़ी संख्या में बच्चों के आने की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग बुधवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षावार शैक्षिक पंचांग तैयार किया गया है। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्धारित शैक्षिक पंचांग के अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित करना होगा। नामित एआरपी व बीईओ नियमित निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सहयोग करेंगे। शिक्षण कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
जिला समन्वयक एमडीएम अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी स्कूलों में गुरुवार को एमडीएम की व्यवस्था होगी। रसोइया निर्धारित मेन्यू के अनुसार दोपहर का भोजन पकाने के बाद बच्चों को भोजन कराएंगे। एमडीएम निर्माण में बाधा नहीं आए, इसके लिए खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट स्कूलों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। उपस्थिति छात्र संख्या का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी परिषदीय स्कूलों में गुरुवार से शिक्षण कार्य शुरू होगा। स्कूल में तैनात शिक्षकों को 7.20 से 1.30 बजे तक मौजूद रहना होगा तो विद्यार्थी 7.30 से 12.30 बजे तक मौजूद रहकर पढ़ाई करेंगे। सभी प्रधानाध्यापकों को इससे जुड़े निर्देश दिये जा चुके हैं। विद्यालय समय से खुलेंगे, बीईओ प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।