{"_id":"68c47a344ad81ce19d060d22","slug":"baijnath-kasthuni-dadra-road-will-be-widened-with-1950-crores-amethi-news-c-96-1-ame1002-148291-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 19.50 करोड़ से चौड़ा होगा बैजनाथ-कस्थुनी-दादरा मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 19.50 करोड़ से चौड़ा होगा बैजनाथ-कस्थुनी-दादरा मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी।
मुसाफिरखाना क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली बैजनाथ-कस्थुनी-दादरा सड़क का चौड़ीकरण अब अंतिम चरण में है। शासन से 19.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कराया था। गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। अब बारिश थमते ही डामरीकरण शुरू होगा। मार्ग चौड़ा और मजबूत होने से लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
7.8 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गाजनपुर और दुवरिया सहित कई गांवों को हाईवे से जोड़ता है। वर्षों से इसकी हालत बेहद खराब रही है। संकीर्ण और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण आए दिन जाम लगता था और वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ती थी। चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के बाद यातायात सुचारु होगा और आसपास के कस्बों व गांवों को भी सीधी सुविधा मिलेगी।
स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए विभाग से सड़क निर्माण की मांग की थी। सर्वे में चौड़ीकरण की आवश्यकता स्पष्ट होने पर शासन को प्रस्ताव भेजा गया। स्वीकृति मिलने पर धनराशि जारी हुई और विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। अब मार्ग पर गिट्टियां बिछ चुकी हैं और बरसात के बाद डामर डालकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क तैयार होने के बाद पांच वर्ष तक विभाग इसका अनुरक्षण भी करेगा। करीब 50 हजार लोग इस मार्ग का रोजाना उपयोग करते हैं। सड़क बनने के बाद इन लोगों को जाम और खराब मार्ग की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
मानक के अनुसार होगा कार्य
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद काम तेजी से चल रहा है। निर्माण की निगरानी अवर अभियंता कर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा में मानक के अनुरूप चौड़ीकरण पूरा किया जाएगा।

Trending Videos
मुसाफिरखाना क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाने वाली बैजनाथ-कस्थुनी-दादरा सड़क का चौड़ीकरण अब अंतिम चरण में है। शासन से 19.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कराया था। गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। अब बारिश थमते ही डामरीकरण शुरू होगा। मार्ग चौड़ा और मजबूत होने से लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
7.8 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गाजनपुर और दुवरिया सहित कई गांवों को हाईवे से जोड़ता है। वर्षों से इसकी हालत बेहद खराब रही है। संकीर्ण और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण आए दिन जाम लगता था और वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ती थी। चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के बाद यातायात सुचारु होगा और आसपास के कस्बों व गांवों को भी सीधी सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए विभाग से सड़क निर्माण की मांग की थी। सर्वे में चौड़ीकरण की आवश्यकता स्पष्ट होने पर शासन को प्रस्ताव भेजा गया। स्वीकृति मिलने पर धनराशि जारी हुई और विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। अब मार्ग पर गिट्टियां बिछ चुकी हैं और बरसात के बाद डामर डालकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क तैयार होने के बाद पांच वर्ष तक विभाग इसका अनुरक्षण भी करेगा। करीब 50 हजार लोग इस मार्ग का रोजाना उपयोग करते हैं। सड़क बनने के बाद इन लोगों को जाम और खराब मार्ग की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
मानक के अनुसार होगा कार्य
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद काम तेजी से चल रहा है। निर्माण की निगरानी अवर अभियंता कर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा में मानक के अनुरूप चौड़ीकरण पूरा किया जाएगा।