{"_id":"695180397f45aa13430ab7a7","slug":"elderly-woman-dies-after-being-hit-by-a-vehicle-amethi-news-c-96-1-ame1002-155425-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। अमटाही सोनारी गांव निवासी धर्मा देवी (70) की शनिवार देर रात अमेठी-भादर मार्ग पर गुंगवांछ गांव के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतका के पति गयाप्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी शनिवार रात किसी काम से पैदल निकली थीं। गुंगवाछ गांव के पास सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। धर्मा देवी की मौत के बाद घर में मातम छा गया। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय इस मार्ग पर आवाजाही अधिक रहती है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। इंस्पेक्टर रवि सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
मृतका के पति गयाप्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी शनिवार रात किसी काम से पैदल निकली थीं। गुंगवाछ गांव के पास सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। धर्मा देवी की मौत के बाद घर में मातम छा गया। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय इस मार्ग पर आवाजाही अधिक रहती है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। इंस्पेक्टर रवि सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
