{"_id":"68a22d3fc9fac0491409d566","slug":"people-got-their-hair-dyed-for-free-amethi-news-c-96-1-lu11010-146685-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: लोगों ने मुफ्त में रंगवाए बाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: लोगों ने मुफ्त में रंगवाए बाल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 18 Aug 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन

मुसाफिरखाना में गार्नियर कलर वैन में बालों को नया लुक देते कर्मी। संवाद
विज्ञापन
मुसाफिरखाना (अमेठी)। अमर उजाला व गार्नियर के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के बस स्टेशन में रविवार को गार्नियर हेयर डाई की टीम ने बालों में रंग लगाने की अनोखी सेवा शुरू की। कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का ध्यान आकर्षित किया। लोगों ने मुफ्त में हेयर डाई लगवाकर लाभ उठाया।
सुबह 10 बजे शुरू हुए आयोजन में कंपनी के स्टाफ ने पुरुष और महिलाओं के बालों में रंग लगाया और प्रोडक्ट की क्वालिटी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बालों की देखभाल और रंग बनाए रखने के तरीके की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में युवाओं की सबसे अधिक भीड़ रही। उन्होंने रंग लगवाने के बाद सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर साझा किया।
आयोजकों के अनुसार करीब 100 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह न केवल नए लुक अपनाने का मौका है, बल्कि बालों की देखभाल के महत्व को समझने का अवसर भी मिला।
इस मौके पर बिपिन तिवारी, समीर तिवारी, शनि सिंह, जीत बहादुर प्रधान और विजय कुमार यादव आदि शामिल हुए। शनिवार को गौरीगंज कस्बे में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ था। यहां पर 124 लोगों ने मुफ्त सेवा का लाभ उठाया। सोमवार को जगदीशपुर, मंगलवार को कमरौली और बुधवार को जायस बाजार में आयोजन होगा।

Trending Videos
सुबह 10 बजे शुरू हुए आयोजन में कंपनी के स्टाफ ने पुरुष और महिलाओं के बालों में रंग लगाया और प्रोडक्ट की क्वालिटी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बालों की देखभाल और रंग बनाए रखने के तरीके की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में युवाओं की सबसे अधिक भीड़ रही। उन्होंने रंग लगवाने के बाद सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर साझा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजकों के अनुसार करीब 100 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह न केवल नए लुक अपनाने का मौका है, बल्कि बालों की देखभाल के महत्व को समझने का अवसर भी मिला।
इस मौके पर बिपिन तिवारी, समीर तिवारी, शनि सिंह, जीत बहादुर प्रधान और विजय कुमार यादव आदि शामिल हुए। शनिवार को गौरीगंज कस्बे में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ था। यहां पर 124 लोगों ने मुफ्त सेवा का लाभ उठाया। सोमवार को जगदीशपुर, मंगलवार को कमरौली और बुधवार को जायस बाजार में आयोजन होगा।