सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Police school organized Students learned responsible awareness about law security cyber crime

Amethi : पुलिस की पाठशाला में छात्रों ने सीखा कानून, सुरक्षा व साइबर अपराध के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण जागरूकता

अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी Published by: ishwar ashish Updated Mon, 30 Jun 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार

गौरीगंज के एसजेएस स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'पुलिस की पाठशाला' में एएसपी ने छात्रों को सुरक्षा, कानून, साइबर अपराध और हेल्पलाइन से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी। छात्राओं को आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया गया। 

Police school organized Students learned responsible awareness about law security cyber crime
अमेठी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौरीगंज के एसजेएस स्कूल में सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को कानून, सुरक्षा, साइबर अपराध और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस हर समय आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी भी असहज या संदिग्ध स्थिति में तुरंत सूचना दें।

loader
Trending Videos


एएसपी ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए 1090 और 181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की और भरोसा दिलाया कि शिकायत करने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और मिशन शक्ति अभियानों का जिक्र करते हुए बताया कि महिला सुरक्षा यूपी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े- लखनऊ: चारबाग आउटर स्टेशन पर वंदे भारत पर हुआ पथराव, शीशा टूटने से सहम गए यात्री, मामला हुआ दर्ज

साइबर अपराध को लेकर छात्रों को सावधान करते हुए कहा कि कोई भी बैंक या ओटीपी संबंधी जानकारी फोन पर साझा न करें। इससे साइबर ठग आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस अब 24 ऑनलाइन सेवाएं आमजन को घर बैठे उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में बच्चों के सवालों का जवाब देकर संवाद को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक प्रियंका सिंह ने कहा कि बच्चों को अनुशासित रहकर कानून व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए। प्रधानाचार्य शबा कौसर ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा की रीढ़ है और छात्रों को इसके कार्य को समझना चाहिए।

महिलाएं सबला हैं, पीछे न रहें: एएसपी

एएसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, सेना, प्रशासन जैसे क्षेत्रों में अब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी है। आत्मविश्वास, मेहनत और तैयारी के साथ छात्राएं बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़े- Amethi News: महिला और ई-रिक्शा चालक के झगड़े में कांग्रेस नेता ने किया हस्तक्षेप, पुलिस से हुई नोकझोंक

छात्रों के सवालों से बढ़ा संवाद

कार्यक्रम में छात्रा आर्या ने पूछा कि महिलाएं पुलिस या सेना में कैसे करियर बना सकती हैं। इशिका सिंह ने जानना चाहा कि क्या पुलिस की मदद लेने पर कोई परेशानी होगी। एएसपी ने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है और पुलिस हर परिस्थिति में मदद को तैयार रहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed