{"_id":"6961590e3a17bb380a0ebcc8","slug":"shifted-voters-exceed-one-lakh-amethi-news-c-96-1-ame1008-156220-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: शिफ्टेड मतदाता एक लाख के पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: शिफ्टेड मतदाता एक लाख के पार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में चले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के दौरान मृत, अनुपस्थित, शिफ्टिंग और डुप्लीकेट मतदाताओं के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सूची के अनुसार, शिफ्टेड मतदाताओं ने शतक पार किया तो अनुपस्थित व मृत मतदाताओं ने अर्धशतक पार किया है।
वहीं डुप्लीकेट मतदाता तीसरे पर तो अन्य चौथे स्थान पर रहे। नोटिस जारी करने की कवायद में जिला निर्वाचन कार्यालय जुटा है। विधानसभा अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई से जारी सूची के मुताबिक मृत 56,155, अनुपस्थित 59,059, शिफ्टेड 1,23,493 और डुप्लीकेट नाम 24,264 रहे। वहीं, 2,67,241 मतदाताओं का नाम कटा है।
जिले में सबसे ज्यादा मृत 15,247 मतदाता जगदीशपुर विधानसभा से चिह्नित हुए हैं। वहीं, तिलोई में 13,866, गौरीगंज में 13,774 और अमेठी में 13,268 मृत मतदाताओं के नाम पाए गए। वहीं, जगदीशपुर में सबसे अधिक मतदाता 18,130 अनुपस्थित मिले हैं। गौरीगंज में 16,826, तिलोई में 13,400 और अमेठी में 10,703 मतदाताओं की रिपोर्ट मिली है जो दिए गए पते पर नहीं मिले हैं। शिफ्टेड मतदाताओं में भी जगदीशपुर विधानसभा सबसे आगे है, यहां 36,026 लोगों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है।
अमेठी में 32,204, तिलोई में 28,180 और गौरीगंज में 27,083 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी वोटर एंट्री पुरानी जगह पर है, जबकि वे किसी दूसरी विधानसभा या जिले में जा चुके हैं। डुप्लीकेट मतदाता तिलोई में सबसे मिले हैं। यहां 6,890 नाम दोहराव की श्रेणी में मिले। अमेठी में 6,623, गौरीगंज में 5,409 और जगदीशपुर में 5,342 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए।
Trending Videos
वहीं डुप्लीकेट मतदाता तीसरे पर तो अन्य चौथे स्थान पर रहे। नोटिस जारी करने की कवायद में जिला निर्वाचन कार्यालय जुटा है। विधानसभा अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई से जारी सूची के मुताबिक मृत 56,155, अनुपस्थित 59,059, शिफ्टेड 1,23,493 और डुप्लीकेट नाम 24,264 रहे। वहीं, 2,67,241 मतदाताओं का नाम कटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में सबसे ज्यादा मृत 15,247 मतदाता जगदीशपुर विधानसभा से चिह्नित हुए हैं। वहीं, तिलोई में 13,866, गौरीगंज में 13,774 और अमेठी में 13,268 मृत मतदाताओं के नाम पाए गए। वहीं, जगदीशपुर में सबसे अधिक मतदाता 18,130 अनुपस्थित मिले हैं। गौरीगंज में 16,826, तिलोई में 13,400 और अमेठी में 10,703 मतदाताओं की रिपोर्ट मिली है जो दिए गए पते पर नहीं मिले हैं। शिफ्टेड मतदाताओं में भी जगदीशपुर विधानसभा सबसे आगे है, यहां 36,026 लोगों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है।
अमेठी में 32,204, तिलोई में 28,180 और गौरीगंज में 27,083 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी वोटर एंट्री पुरानी जगह पर है, जबकि वे किसी दूसरी विधानसभा या जिले में जा चुके हैं। डुप्लीकेट मतदाता तिलोई में सबसे मिले हैं। यहां 6,890 नाम दोहराव की श्रेणी में मिले। अमेठी में 6,623, गौरीगंज में 5,409 और जगदीशपुर में 5,342 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए।