{"_id":"69615522fc5346c9560af375","slug":"the-head-of-the-cloth-merchant-was-not-found-amethi-news-c-96-1-ame1002-156229-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कपड़ा व्यवसायी का नहीं मिला सिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कपड़ा व्यवसायी का नहीं मिला सिर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जायस के मोजमगंज गांव के पास प्रतापगढ़ के कपड़ा व्यवसायी विजय सिंह (50) की हत्या के मामले में 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। विजय का सिर भी अब तक नहीं मिला है।
चार टीमें गठित होने के बावजूद न तो हत्यारों की गिरफ्तारी हो पाई है और न ही हत्या की ठोस वजह सामने आ सकी है। पुलिस को विजय के करीबी रिश्तेदारों पर संदेह है। शुक्रवार को विजय का पोस्टमार्टम कराया गया। गर्दन के हिस्से के अलावा शरीर पर अन्य एक भी चोट का निशान नहीं मिला है। गला कटने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, विसरा सुरक्षित रखा गया है।
जायस कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर कस्बे में भांजी पूजा के घर आए प्रतापगढ़ के चौक नगर कोतवाली निवासी विजय सिंह की बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनका धड़ नैया नाले में फेंक दिया और सिर लेकर चले गए। दो दशक में जिले की यह पहली वारदात बताई जा रही है, जिसमें सिर धड़ से अलग किया गया हो। 36 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस को विजय का सिर नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या की वजह तंत्र-मंत्र या आशनाई से जुड़ा विवाद हो सकता है। वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की बात सामने आई है। पूजा के मकान से टांडा-बांदा हाईवे और मोजमगंज के बीच लगे कैमरे भी पुलिस के लिए खास मददगार नहीं बन सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
आशंका है कि सिर अभी भी आरोपियों के पास हो सकता है। हत्या में दो से तीन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के लिए एसओजी और सर्विलांस सहित चार टीमें लगाई गई हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी विस्तृत जानकारी साझा करने से बच रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने के बजाय परिजनों ने रायबरेली के डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कोशिश ने बताया कि हत्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे मामले का अनावरण किया जाएगा।
भांजी के घर से एक किमी दूर मिला धड़ : विजय सिंह बुधवार देर रात जायस कस्बे में बहादुरपुर स्थित भांजी के घर से निकले थे। करीब एक किलोमीटर दूर मोजमगंज पुल के पास उनका धड़ बरामद हुआ। भांजी के घर से मोजमगंज तक वह किस रास्ते गए, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विजय तंत्र-मंत्र से जुड़ा कार्य करता था और देवा शरीफ जाता रहता था।
Trending Videos
चार टीमें गठित होने के बावजूद न तो हत्यारों की गिरफ्तारी हो पाई है और न ही हत्या की ठोस वजह सामने आ सकी है। पुलिस को विजय के करीबी रिश्तेदारों पर संदेह है। शुक्रवार को विजय का पोस्टमार्टम कराया गया। गर्दन के हिस्से के अलावा शरीर पर अन्य एक भी चोट का निशान नहीं मिला है। गला कटने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, विसरा सुरक्षित रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जायस कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर कस्बे में भांजी पूजा के घर आए प्रतापगढ़ के चौक नगर कोतवाली निवासी विजय सिंह की बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनका धड़ नैया नाले में फेंक दिया और सिर लेकर चले गए। दो दशक में जिले की यह पहली वारदात बताई जा रही है, जिसमें सिर धड़ से अलग किया गया हो। 36 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस को विजय का सिर नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या की वजह तंत्र-मंत्र या आशनाई से जुड़ा विवाद हो सकता है। वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की बात सामने आई है। पूजा के मकान से टांडा-बांदा हाईवे और मोजमगंज के बीच लगे कैमरे भी पुलिस के लिए खास मददगार नहीं बन सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
आशंका है कि सिर अभी भी आरोपियों के पास हो सकता है। हत्या में दो से तीन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के लिए एसओजी और सर्विलांस सहित चार टीमें लगाई गई हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी विस्तृत जानकारी साझा करने से बच रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने के बजाय परिजनों ने रायबरेली के डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कोशिश ने बताया कि हत्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे मामले का अनावरण किया जाएगा।
भांजी के घर से एक किमी दूर मिला धड़ : विजय सिंह बुधवार देर रात जायस कस्बे में बहादुरपुर स्थित भांजी के घर से निकले थे। करीब एक किलोमीटर दूर मोजमगंज पुल के पास उनका धड़ बरामद हुआ। भांजी के घर से मोजमगंज तक वह किस रास्ते गए, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विजय तंत्र-मंत्र से जुड़ा कार्य करता था और देवा शरीफ जाता रहता था।