{"_id":"6962a53064672bfa0902684b","slug":"foundation-stone-of-civil-court-laid-on-17th-amethi-news-c-96-1-ame1002-156295-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दीवानी न्यायालय का शिलान्यास 17 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दीवानी न्यायालय का शिलान्यास 17 को
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिला मुख्यालय गौरीगंज में दीवानी न्यायालय निर्माण का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। 17 जनवरी को भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत वर्चुअल माध्यम से दीवानी न्यायालय का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप में संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रयागराज उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च न्यायालय के अन्य न्यायमूर्ति की उपस्थिति संभावित है।
गौरीगंज क्षेत्र के विशुनदासपुर में निर्माणाधीन दीवानी परिसर में प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला न्यायाधीश राम मिलन सिंह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी और जिला बार एसोसिएशन अमेठी के माध्यम से जनपद के सभी अधिवक्ताओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज मिश्र, महामंत्री संतोष कुमार शुक्ला और जिला बार एसोसिएशन अमेठी के अध्यक्ष महेश चंद्र शुक्ला ने अधिवक्ताओं से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की है। दीवानी न्यायालय निर्माण परियोजना की कुल लागत 220 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
26 दिसंबर 2025 को पहली किश्त के रूप में 55 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल 2027 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। अब धनराशि जारी होने के बाद नामित कार्यदायी संस्था निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी अयोध्या ने कार्य शुरू कर दिया है। परियोजना के लिए कंसल्टेंट कंपनी ज्ञानती माथुर प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली और निर्माण कंपनी पीएंडसी रामालिंगम, तमिलनाडु का चयन किया गया है।
Trending Videos
गौरीगंज क्षेत्र के विशुनदासपुर में निर्माणाधीन दीवानी परिसर में प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला न्यायाधीश राम मिलन सिंह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी और जिला बार एसोसिएशन अमेठी के माध्यम से जनपद के सभी अधिवक्ताओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज मिश्र, महामंत्री संतोष कुमार शुक्ला और जिला बार एसोसिएशन अमेठी के अध्यक्ष महेश चंद्र शुक्ला ने अधिवक्ताओं से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की है। दीवानी न्यायालय निर्माण परियोजना की कुल लागत 220 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 दिसंबर 2025 को पहली किश्त के रूप में 55 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल 2027 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। अब धनराशि जारी होने के बाद नामित कार्यदायी संस्था निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी अयोध्या ने कार्य शुरू कर दिया है। परियोजना के लिए कंसल्टेंट कंपनी ज्ञानती माथुर प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली और निर्माण कंपनी पीएंडसी रामालिंगम, तमिलनाडु का चयन किया गया है।