{"_id":"6962a43d4de8ccc5b809cb67","slug":"brother-in-law-plotted-murder-over-a-dispute-of-rs-30000-amethi-news-c-96-1-ame1002-156290-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 30 हजार रुपये के विवाद में जीजा ने रची हत्या की साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 30 हजार रुपये के विवाद में जीजा ने रची हत्या की साजिश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारशुकुल। पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ गांव निवासी ई रिक्शा चालक रमेश मल्लाह की हत्या का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में मृतक का जीजा, उसका मित्र और गांव का हिस्ट्रीशीटर शामिल पाए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ई रिक्शा चालक रमेश मल्लाह (45) की हत्या के बाद शव मंगलवार को गोमती नदी में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर समेत अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्र किए गए और संदिग्धों की तलाश तेज की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह की जांच में मृतक के जीजा की भूमिका संदेह के घेरे में आई। सर्विलांस और अन्य माध्यमों से तथ्य सामने आने के बाद बाजारशुकुल पुलिस ने शनिवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फजलनगंज के पास से तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या जनपद के कुमारगंज के फजलपुर गांव निवासी सुग्रीव व दीपक और बाजारशुकुल के पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर जंगबहादुर उर्फ जंगू शामिल हैं।
पूछताछ में सुग्रीव ने बताया कि रमेश उसका साला था। दोनों पूर्व में मुंबई में समुद्र में नाव पर मछली पकड़ने का काम करते थे। करीब तीन साल पहले रमेश गांव लौट आया। मछली ठेकेदार ने 30 हजार रुपये सुग्रीव के खाते में भेजे थे। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच छह महीने पहले विवाद हुआ। इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई। इसके अनुसार सुग्रीव ने अपने साथी दीपक और जंगबहादुर से संपर्क किया।
तीनों ने मिलकर रमेश को बहाने से गोमती नदी के किनारे बुलाया। वहां शराब पिलाई गई। नशे की हालत में कांच की बोतल से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। बाद में शव घसीटकर नदी में फेंक दिया गया। सीओ ने बताया कि जंगबहादुर उर्फ जंगू के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
ई रिक्शा चालक रमेश मल्लाह (45) की हत्या के बाद शव मंगलवार को गोमती नदी में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर समेत अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्र किए गए और संदिग्धों की तलाश तेज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह की जांच में मृतक के जीजा की भूमिका संदेह के घेरे में आई। सर्विलांस और अन्य माध्यमों से तथ्य सामने आने के बाद बाजारशुकुल पुलिस ने शनिवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फजलनगंज के पास से तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या जनपद के कुमारगंज के फजलपुर गांव निवासी सुग्रीव व दीपक और बाजारशुकुल के पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर जंगबहादुर उर्फ जंगू शामिल हैं।
पूछताछ में सुग्रीव ने बताया कि रमेश उसका साला था। दोनों पूर्व में मुंबई में समुद्र में नाव पर मछली पकड़ने का काम करते थे। करीब तीन साल पहले रमेश गांव लौट आया। मछली ठेकेदार ने 30 हजार रुपये सुग्रीव के खाते में भेजे थे। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच छह महीने पहले विवाद हुआ। इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई। इसके अनुसार सुग्रीव ने अपने साथी दीपक और जंगबहादुर से संपर्क किया।
तीनों ने मिलकर रमेश को बहाने से गोमती नदी के किनारे बुलाया। वहां शराब पिलाई गई। नशे की हालत में कांच की बोतल से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। बाद में शव घसीटकर नदी में फेंक दिया गया। सीओ ने बताया कि जंगबहादुर उर्फ जंगू के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।