{"_id":"6962a3329d11f0f139081564","slug":"complained-10-times-but-the-possession-was-not-removed-amethi-news-c-96-1-ame1002-156280-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 10 बार की शिकायत, नहीं हटा कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 10 बार की शिकायत, नहीं हटा कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
मुंशीगंज थाने में आयोजित समाधान दिवस पर मौजूद अफसर व फरियादी। -संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले के 18 थानों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। सुबह से ही लोग अपनी समस्याएं लेकर थानों में पहुंचने लगे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनकी शिकायतें सुनीं। कई मामलों में मौके पर टीम भेजने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में भूमि विवाद, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद, जलनिकासी और सार्वजनिक रास्तों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
कमरौली थाने में तहसीलदार राहुल सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस हुआ। दुलारीनगर स्थित पूरे बेलखरियन गांव निवासी हृदयराम ने जलनिकासी की समस्या उठाई। बताया कि नौवीं बार शिकायत दर्ज कराई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पास के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे सड़क नाली में तब्दील हो गई है। इससे लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है।
बाजारशुकुल थाने में नायब तहसीलदार नम्रता की मौजूदगी में समाधान दिवस में बूबूपुर गांव की साधना सरोज पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अगस्त से दबंगों ने उनके पुश्तैनी कच्चे मकान पर कब्जा कर रखा है। वे मायके में रहने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि कब्जेदारों ने मकान की जमीन पर सरसों की फसल भी बो दी है। छह माह से लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। मुंशीगंज थाने में पनियार गांव की विमला ने बताया कि 10 बार शिकायत के बाद भी आबादी की भूमि से कब्जा नहीं हट सका। इस प्रकरण में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।
सेमरा गांव के जयेश चंद्र ने सरकारी नाली से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। गौरीगंज थाना परिसर में नायब तहसीलदार अनुश्री और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में समाधान दिवस हुआ। तुलसीपुर शहबाजपुर निवासी रामकरन पांडेय ने पुराने रास्ते को अवरुद्ध किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि यही रास्ता वर्षों से ग्रामीणों के आवागमन का माध्यम रहा है। बंद होने से खेती और दैनिक काम प्रभावित हो रहे हैं। जांच टीम मौके पर भेजी गई। अमेठी कोतवाली में सरैया डूबन गांव के शीतला प्रसाद और अन्य ग्रामीणों ने पुरानी आबादी की जमीन पर रात में नौ पेड़ कटने और धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
Trending Videos
कमरौली थाने में तहसीलदार राहुल सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस हुआ। दुलारीनगर स्थित पूरे बेलखरियन गांव निवासी हृदयराम ने जलनिकासी की समस्या उठाई। बताया कि नौवीं बार शिकायत दर्ज कराई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पास के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे सड़क नाली में तब्दील हो गई है। इससे लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारशुकुल थाने में नायब तहसीलदार नम्रता की मौजूदगी में समाधान दिवस में बूबूपुर गांव की साधना सरोज पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अगस्त से दबंगों ने उनके पुश्तैनी कच्चे मकान पर कब्जा कर रखा है। वे मायके में रहने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि कब्जेदारों ने मकान की जमीन पर सरसों की फसल भी बो दी है। छह माह से लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। मुंशीगंज थाने में पनियार गांव की विमला ने बताया कि 10 बार शिकायत के बाद भी आबादी की भूमि से कब्जा नहीं हट सका। इस प्रकरण में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।
सेमरा गांव के जयेश चंद्र ने सरकारी नाली से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। गौरीगंज थाना परिसर में नायब तहसीलदार अनुश्री और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में समाधान दिवस हुआ। तुलसीपुर शहबाजपुर निवासी रामकरन पांडेय ने पुराने रास्ते को अवरुद्ध किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि यही रास्ता वर्षों से ग्रामीणों के आवागमन का माध्यम रहा है। बंद होने से खेती और दैनिक काम प्रभावित हो रहे हैं। जांच टीम मौके पर भेजी गई। अमेठी कोतवाली में सरैया डूबन गांव के शीतला प्रसाद और अन्य ग्रामीणों ने पुरानी आबादी की जमीन पर रात में नौ पेड़ कटने और धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई।