गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मिले श्रद्धालु रमाशंकर, करुणा प्रसाद ने बताया कि वे काफी समय से यात्रा की योजना बना रहे थे और उन्होंने पहले से ही टिकट बुक कराने का प्रयास किया। इसके बावजूद, महाशिवरात्रि तक उज्जैन जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। महाकाल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग सूची काफी लंबी हो चुकी है। देवघर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी इसी तरह बनी हुई है। अमेठी से सीधे उज्जैन या देवघर जाने वाली ट्रेनों के अभाव में यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
लखनऊ-सुल्तानपुर रेल खंड पर निहालगढ़ स्टेशन पर रुकने वाली महाकाल एक्सप्रेस और वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस में भी सीटें नहीं मिल पा रही हैं। कुछ यात्रियों ने बताया कि लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में भी टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में, कुछ श्रद्धालु मजबूरी में साधारण कोच से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि पर्व के कारण आरक्षित टिकटों की मांग पहले से ही अधिक थी। अधिकांश सीटें पहले से बुक हो चुकी हैं, जिसके कारण वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।