{"_id":"696152303251fa359007bd74","slug":"women-farmers-surrounded-the-cmo-office-amethi-news-c-96-1-ame1008-156193-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: महिला किसानों ने घेरा सीएमओ कार्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: महिला किसानों ने घेरा सीएमओ कार्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
सीएमओ कार्यालय प्रदर्शन करने जातीं महिला किसान। संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले के सरकारी अस्पतालाें में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रीता सिंह जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों व किसानों ने शुक्रवार दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अस्पतालों में एक्सरे टेक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट संग एएनएम सेंटर पर खून जांच आदि सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग उठाई। कहा कि अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
संगठन की अध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में किसानों ने रेलवे स्टेशन परिसर से नारेबाजी करते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिले सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद टेक्नीशियन के अभाव में मरीजों की एक्सरे जांच नहीं होने से उन्हें निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है।
बताया कि सभी सीएचसी में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती की जाए, जिससे मरीजों को जांच सुविधा व बेहतर उपचार मिल सके। इसके अलावा जिन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं, वहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मशीनों की अनुपलब्धता के कारण मरीजों की खून की जांच नहीं हो रही है। वहीं, एएनएम सेंटरों पर एएनएम के रात्रि निवास न करने की समस्या भी बनी हुई है। संगठन ने सभी एएनएम सेंटरों पर प्रसव की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में दवाओं की पर्याप्त उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई है। इस दौरान रघुनंदन सिंह, मालती, शांति आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
संगठन की अध्यक्ष रीता सिंह की अगुवाई में किसानों ने रेलवे स्टेशन परिसर से नारेबाजी करते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिले सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद टेक्नीशियन के अभाव में मरीजों की एक्सरे जांच नहीं होने से उन्हें निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि सभी सीएचसी में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती की जाए, जिससे मरीजों को जांच सुविधा व बेहतर उपचार मिल सके। इसके अलावा जिन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं, वहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मशीनों की अनुपलब्धता के कारण मरीजों की खून की जांच नहीं हो रही है। वहीं, एएनएम सेंटरों पर एएनएम के रात्रि निवास न करने की समस्या भी बनी हुई है। संगठन ने सभी एएनएम सेंटरों पर प्रसव की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में दवाओं की पर्याप्त उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई है। इस दौरान रघुनंदन सिंह, मालती, शांति आदि मौजूद रहीं।