{"_id":"697bb00282fc4415410aac9e","slug":"a-youth-was-attacked-with-deadly-weapons-for-refusing-to-work-and-was-referred-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-156530-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मजदूरी से इन्कार पर युवक पर जानलेवा हमला, रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मजदूरी से इन्कार पर युवक पर जानलेवा हमला, रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। मजदूरी से इन्कार करने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। डंडों और धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में मजदूर जुबैर का परिवार रहता है। बुधवार शाम जुबैर रास्ते में जा रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। लाठी डंडों और धारदार हथियार से वार किए। जुबेर के पिता कदीर ने आरोप लगाया है कि हमलावर उनके बेटे पर जबरन मजदूरी करने का दबाव बना रहे थे। इन्कार करने पर उस पर हमला किया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिवार के लोग घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में मजदूर जुबैर का परिवार रहता है। बुधवार शाम जुबैर रास्ते में जा रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। लाठी डंडों और धारदार हथियार से वार किए। जुबेर के पिता कदीर ने आरोप लगाया है कि हमलावर उनके बेटे पर जबरन मजदूरी करने का दबाव बना रहे थे। इन्कार करने पर उस पर हमला किया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिवार के लोग घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
