{"_id":"69752ae1df34cb4ec90df894","slug":"abbas-xi-won-the-match-by-five-wickets-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156249-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अब्बास इलेवन ने पांच विकेट से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अब्बास इलेवन ने पांच विकेट से जीता मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। नोएडा के सेक्टर 127 पायनियर क्रिकेट मैदान में चल रहे अमरोहा फाउंडेशन प्रेजेंट शाह विलायत कप प्रतियोगिता में शनिवार को अमरोहा इलेवन और अब्बास इलेवन के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अब्बास इलेवन ने अमरोहा इलेवन को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
अब्बास इलेवन के सेंटी गुप्ता प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज चुने गए। जबकि मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी को बेस्ट गेंदबाज का खिताब मिला।
अमरोहा इलेवन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। अपनी टीम के लिए इमामत अली नकवी ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 40 रन बटोरे। जबकि आदिल रजा ने 21 गेंदों में 37 रन, अरशद नकवी ने 27 गेंदों में 39 रन और नावेद नकवी ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए। इसी तरह शाहवेज सिद्दीकी ने 14 गेंदों में 21 रन और आसिफ फजल ने नौ गेंदों में 21 रन बनाए। अब्बास के लिए गेंदबाजी करते हुए मो. जुनैद सिद्दीकी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट बटोरे तो वहीं मुकर्रम पाशा और सेंटी गुप्ता ने एक-एक विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अब्बास इलेवन ने 16 ओवरों में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। पांच विकेट खोकर टीम ने 190 रन बनाए। अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा सेंटी गुप्ता ने 17 गेंदों में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पांच चौके और पांच छक्के जड़े। जबकि रजन असगर ने 32 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। वहीं, इंद्रदीप सिंह ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। फहीम खान ने 11 गेंदों में 24 रन बटोरे। अमरोहा इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने तीन ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं हैदर ने चार ओवरों में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि नावेद नकवी ने तीन ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया। टूर्नामेंट में मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
अब्बास इलेवन के सेंटी गुप्ता प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज चुने गए। जबकि मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी को बेस्ट गेंदबाज का खिताब मिला।
अमरोहा इलेवन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। अपनी टीम के लिए इमामत अली नकवी ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 40 रन बटोरे। जबकि आदिल रजा ने 21 गेंदों में 37 रन, अरशद नकवी ने 27 गेंदों में 39 रन और नावेद नकवी ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए। इसी तरह शाहवेज सिद्दीकी ने 14 गेंदों में 21 रन और आसिफ फजल ने नौ गेंदों में 21 रन बनाए। अब्बास के लिए गेंदबाजी करते हुए मो. जुनैद सिद्दीकी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट बटोरे तो वहीं मुकर्रम पाशा और सेंटी गुप्ता ने एक-एक विकेट झटका।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अब्बास इलेवन ने 16 ओवरों में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। पांच विकेट खोकर टीम ने 190 रन बनाए। अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा सेंटी गुप्ता ने 17 गेंदों में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पांच चौके और पांच छक्के जड़े। जबकि रजन असगर ने 32 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। वहीं, इंद्रदीप सिंह ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। फहीम खान ने 11 गेंदों में 24 रन बटोरे। अमरोहा इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए सन्नी ने तीन ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं हैदर ने चार ओवरों में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि नावेद नकवी ने तीन ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया। टूर्नामेंट में मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
