Amroha: ऑपरेशन थिएटर की सील तोड़ करवा दी डिलीवरी, महिला ने तोड़ दिया दम...परिजनों का हंगामा, संचालक पर केस
अमरोहा में सील ऑपरेशन थिएटर की अवैध रूप से सील तोड़कर प्रसव कराए जाने के बाद महिला की मौत हो गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार
निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की सील तोड़कर महिला का प्रसव कराया गया, जिसके बाद महिला की माैत हो गई। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब पूरे अस्पताल को ही सील कर दिया है।
बीती 30 दिसंबर को डीएम के निर्देश पर इस अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील किया गया था। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नगर के महादेव चुंगी चौराहे पर स्थित अनमोल हाॅस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर पर बीती 30 दिसंबर को सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार ने सील लगाई गई थी। अनमोल हॉस्पिटल के साथ सात अन्य अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर सील किए गए थे।
बुधवार की देर रात ग्राम डींगरा निवासी काजल (26) को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। प्रसव के बाद बृहस्पतिवार की तड़के करीब तीन बजे काजल की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल संचालक ने उसे रेफर कर दिया।
रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने उनको समझा कर भेज दिया। सुबह को घटना की जानकारी मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राह़ुल कुमार ने पूरे अस्पताल को ही सील कर दिया।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल संचालक मनोज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
अनमोल हॉस्पिटल के संचालक ने बगैर अनुमति के ऑपरेशन थियेटर की सील तोड़ी है। यह बेहद गंभीर मामला है। किसी भी अवैध अस्पताल को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अस्पताल संचालक के खिलाफ मेडिकल एक्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। -डॉ. राहुल कुमार, अधीक्षक, सीएचसी धनौरा
इससे पहले भी दो अस्पताल संचालकों ने भी बगैर अनुमति सील तोड़ी
अवैध अस्पताल संचालकों को कानून का भय नहीं रह गया है। पिछले साल 26 दिसंबर को ग्राम नवाबपुरा में स्थित माधव नर्सिंग होम में ग्राम मुकारमपुर निवासी महिला प्रियंका की भी प्रसव के बाद मौत हो गई थी। परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया था।
माधव नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर को शिकायत मिलने पर एसडीएम की मौजूदगी में 15 सितंबर को सील किया गया था। उसके संचालक ने भी ऑपरेशन थियेटर की सील तोड़कर प्रियंका का ऑपरेशन किया था। विभाग की ओर से माधव नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
माधव नर्सिंग होम की घटना के बाद डीएम के निर्देश पर नगर के आठ अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर सील किए गए थे। इनमें अनमोल हॉस्पिटल भी शामिल था। एक अन्य बिजनौर हॉस्पिटल के संचालक ने सात जनवरी को ही ऑपरेशन थियेटर की सील तोड़ कर महिला का ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरा अस्पताल सील कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब अनमोल हॉस्पिटल के संचालक मनोज कुमार ने ऑपरेशन थियेटर की सील तोड़ ली।
