{"_id":"69752a69ff541eb1fd04f2fb","slug":"educated-women-are-the-foundation-of-a-strong-society-dr-poonam-rani-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-156272-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है : डॉ. पूनम रानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है : डॉ. पूनम रानी
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जेएस हिंदू इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का तीसरा दिन महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। कहा कि महिलाएं राजनीति में पंचायत से संसद तक अपनी भूमिका निभा रही हैं।
शहर के मोहल्ला छेवड़ा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पूनम रानी शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है कि महिलाओं को समान अधिकार और आत्मनिर्भरता देना। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकें और समाज-देश के विकास में पूरी भागीदारी निभा सकें। महिला सशक्तिकरण के प्रमुख आयाम शिक्षा है जो शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है।उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता, भेदभाव, बाल विवाह, दहेज जैसी कुप्रथाओं का अंत करें।
उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण, मातृत्व देखभाल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह आदि की विस्तार से जानकारी दी। कहा महिलाएं देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान वंशिका, संध्या, नितिन, आनंद, रहेमीन,दीपिका, विद्या, अंजुम देविका, नैंसी आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
शहर के मोहल्ला छेवड़ा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पूनम रानी शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है कि महिलाओं को समान अधिकार और आत्मनिर्भरता देना। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े फैसले खुद ले सकें और समाज-देश के विकास में पूरी भागीदारी निभा सकें। महिला सशक्तिकरण के प्रमुख आयाम शिक्षा है जो शिक्षित महिला ही सशक्त समाज की नींव होती है।उन्होंने कहा कि सामाजिक समानता, भेदभाव, बाल विवाह, दहेज जैसी कुप्रथाओं का अंत करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण, मातृत्व देखभाल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह आदि की विस्तार से जानकारी दी। कहा महिलाएं देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान वंशिका, संध्या, नितिन, आनंद, रहेमीन,दीपिका, विद्या, अंजुम देविका, नैंसी आदि मौजूद रहे।
