{"_id":"697bb0b1d1d66bd7af0dbfcf","slug":"fir-registered-against-six-people-including-husband-in-two-cases-of-dowry-harassment-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156497-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मारपीट करके लिए घर से निकाल दिया। दो मामलों में पति समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।
रहरा थानाक्षेत्र के गांव दौरारा निवासी पूजा की शादी रजबपुर क्षेत्र के गांव आंबेडकर नगर के रहने वाले राजीव कुमार के साथ 1 अक्तूबर 2025 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। विरोध करने पर 22 जनवरी की रात में साढ़े ग्यारह बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने पूजा के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। अगले दिन पूजा ने सुबह में मायके वालों को घटना की जानकारी दी और मायके वाले ससुराल पक्ष से बात करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और पूजा को जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में पति राजीव, सास हीरावती, ससुर चंद्रपाल सिंह, देवर काविंद्र व धर्मेंद्र के खिलाफ संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं दूसरा मामला नौगावां सादात थाने से जुड़ा है। क्षेत्र के गांव बाकीपुर निवासी इदरीश ने तीन साल पहले बेटी जीनत की शादी रामपुर जिले के गांव घोसीपुरा मोहम्मद हसन के साथ की थी। आरोप है की शादी के बाद से ही ससुराल में जीनत को परेशान किया जा रहा था। आरोपी पति मायके से दो लाख रुपये और बाइक दिलाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ अवधभान भदौरिया ने मामले में आरोपी पति मोहम्मद हसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
रहरा थानाक्षेत्र के गांव दौरारा निवासी पूजा की शादी रजबपुर क्षेत्र के गांव आंबेडकर नगर के रहने वाले राजीव कुमार के साथ 1 अक्तूबर 2025 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। विरोध करने पर 22 जनवरी की रात में साढ़े ग्यारह बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने पूजा के साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। अगले दिन पूजा ने सुबह में मायके वालों को घटना की जानकारी दी और मायके वाले ससुराल पक्ष से बात करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और पूजा को जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में पति राजीव, सास हीरावती, ससुर चंद्रपाल सिंह, देवर काविंद्र व धर्मेंद्र के खिलाफ संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं दूसरा मामला नौगावां सादात थाने से जुड़ा है। क्षेत्र के गांव बाकीपुर निवासी इदरीश ने तीन साल पहले बेटी जीनत की शादी रामपुर जिले के गांव घोसीपुरा मोहम्मद हसन के साथ की थी। आरोप है की शादी के बाद से ही ससुराल में जीनत को परेशान किया जा रहा था। आरोपी पति मायके से दो लाख रुपये और बाइक दिलाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ अवधभान भदौरिया ने मामले में आरोपी पति मोहम्मद हसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
