{"_id":"6944618b406a58ba420867a6","slug":"in-the-absence-of-her-husband-she-left-with-her-lover-taking-cash-and-jewellery-with-her-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153694-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: पति की गैरमौजूदगी में नकदी व जेवर लेकर प्रेमी संग गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: पति की गैरमौजूदगी में नकदी व जेवर लेकर प्रेमी संग गई
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। पति की गैरमौजूदगी का लाभ उठाकर पत्नी प्रेमी के साथ घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी व जेवर लेकर चली गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी समेत दाे लाेगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। मूल रूप से थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह पेशे ट्रक चालक है। वर्तमान में वह अमरोहा के एक मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर परिवार समेत रहता है। छह दिसंबर को युवक ट्रक लेकर दिल्ली गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। आरोप है कि सात दिसंबर को उसकी पत्नी घर से 50 हजार रुपये व हजारों रुपये के जेवर लेकर चली गई। आसपास जानकारी की तो पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग मेरठ जनपद के थाना किला के गांव मिर्जापुर निवासी आशक अली के साथ चल रहा था। वह आशक अली के साथ ही गई है। दोनों को जाने में मंडी धनौरा के गांव शेरपुर निवासी मौसम ने सहायता की है। सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले में आशक अली व मौसम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। मूल रूप से थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह पेशे ट्रक चालक है। वर्तमान में वह अमरोहा के एक मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर परिवार समेत रहता है। छह दिसंबर को युवक ट्रक लेकर दिल्ली गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। आरोप है कि सात दिसंबर को उसकी पत्नी घर से 50 हजार रुपये व हजारों रुपये के जेवर लेकर चली गई। आसपास जानकारी की तो पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग मेरठ जनपद के थाना किला के गांव मिर्जापुर निवासी आशक अली के साथ चल रहा था। वह आशक अली के साथ ही गई है। दोनों को जाने में मंडी धनौरा के गांव शेरपुर निवासी मौसम ने सहायता की है। सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले में आशक अली व मौसम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
